14 तक पीएमजेएवाई-मा कार्ड विशेष अभियान डायलिसिस केन्द्रों के लोकार्पण अवसर पर मंत्री पटेल ने कहा कि गुरुवार से आगामी 14 अप्रेल तक प्रदेश के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पीएमजेएवाई-एमए (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री अमृतम) कार्ड बनाने का विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान अधिक से अधिक लोगों को कार्ड का लाभ लेने का अनुरोध किया गया है।
युवकों को व्यसन मुक्त करने के प्रयास
मंत्री ने कहा कि राज्य के युवकों को व्यसन मुक्त करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। इस उद्देश्य से वैश्विक युवा तम्बाकू सर्वे (जीवाईटीएस)-4 गुजरात 2019 की फेक्टरशीट का विमोचन भी किया गया। इस मौके पर मंत्री ने टीबी हारेगा, देश जीतेगा टीबी प्रिवेंटिव थेरेपी का राज्यव्यापी अमलीकरण कराने की भी शुरुआत की। उन्होंने कहा कि आगामी 2025 तक देश में टीबी उन्मूलन का लक्ष्य है। जिसके तहत विविध राज्यों में टीबी से पीडि़त रोगियों के परिवारों को इस संक्रमण से बचने के लिए टीबी प्रिवेंशन थेरेपी शुरू की गई है।
मंत्री ने कहा कि राज्य के युवकों को व्यसन मुक्त करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। इस उद्देश्य से वैश्विक युवा तम्बाकू सर्वे (जीवाईटीएस)-4 गुजरात 2019 की फेक्टरशीट का विमोचन भी किया गया। इस मौके पर मंत्री ने टीबी हारेगा, देश जीतेगा टीबी प्रिवेंटिव थेरेपी का राज्यव्यापी अमलीकरण कराने की भी शुरुआत की। उन्होंने कहा कि आगामी 2025 तक देश में टीबी उन्मूलन का लक्ष्य है। जिसके तहत विविध राज्यों में टीबी से पीडि़त रोगियों के परिवारों को इस संक्रमण से बचने के लिए टीबी प्रिवेंशन थेरेपी शुरू की गई है।
ये हैं 11 नए डायलिसिस सेंटर
मेहसाणा स्थित बेचराजी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, महिसागर जिले के लूणावाडा जनरल हॉस्पिटल, अमरेली जिले के सावरकुंडलासरकारी अस्पताल, गिरसोमनाथ जिले के ऊना सरकारी अस्पताल, बनासकांठा जिले के अमीरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अरवल्ली के मेघरज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, वलसाड जिले के उमरगाम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, तापी जिले के उच्छल सरकारी अस्पताल, पाटन जिले के राधनपुर सरकारी अस्पताल, भरुच जिले के जंबुसर सरकारी अस्पताल तथा दाहोद जिले का झालोद सरकारी अस्पताल।
मेहसाणा स्थित बेचराजी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, महिसागर जिले के लूणावाडा जनरल हॉस्पिटल, अमरेली जिले के सावरकुंडलासरकारी अस्पताल, गिरसोमनाथ जिले के ऊना सरकारी अस्पताल, बनासकांठा जिले के अमीरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अरवल्ली के मेघरज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, वलसाड जिले के उमरगाम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, तापी जिले के उच्छल सरकारी अस्पताल, पाटन जिले के राधनपुर सरकारी अस्पताल, भरुच जिले के जंबुसर सरकारी अस्पताल तथा दाहोद जिले का झालोद सरकारी अस्पताल।