scriptगुजरात में कोरोना के 11017 नए मरीज, 102 की मौत | 11017 new corona patients in Gujarat, 102 died | Patrika News

गुजरात में कोरोना के 11017 नए मरीज, 102 की मौत

locationअहमदाबादPublished: May 12, 2021 09:57:59 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

एक दिन में 15264 को किया डिस्चार्ज
प्रदेश में कुल मामले 714611, कुल मौत 8731

गुजरात में कोरोना के 11017 नए मरीज, 102 की मौत

गुजरात में कोरोना के 11017 नए मरीज, 102 की मौत

अहमदाबाद. राज्य में बुधवार को कोरोना के नए 11017 नए मरीज सामने आए हैं और 102 की मौत हो गई। इसके मुकाबले 15264 को डिस्चार्ज किया गया है। लगातार आठवां दिन है जब नए मरीजों की तुलना में डिस्चार्ज होने वालों की संख्या अधिक है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 714611 हो गई है जबकि अब तक 8731 मरीजों की मौत भी हो गई है।
प्रदेश के अहमदाबाद जिले में बुधवार को सबसे अधिक 17 मौत हुई हैं। इसके अलावा सूरत में 14, वडोदरा में नौ, जामनगर में नौ, राजकोट में आठ, जूनागढ़ जिले में आठ, कच्छ, एवं महेसाणा में चार-चार, भावनगर में तीन समेत राज्यभर में 102 की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 8731 हो गई है।
अहमदाबाद में मरीजों की संख्या 3000 से नीचे
राज्य में कोरोना के नए मरीजों में सबसे अधिक 2883 अहमदाबाद जिले के हैं। 20 दिनों में पहली बार है जब अहमदाबाद जिले में मरीजों की संख्या तीन हजार के नीचे रही है। वडोदरा में 1148, सूरत में जिले में 1045, राजकोट में 621, जामनगर में 511, जूनागढ़ में 483, भावनगर में 436, महेसाणा में 411 तथा गांधीनगर जिले में 301 मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में बुधवार को कुल 11017 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे कुल मामले 714611 हो गए हैं।
वेंटिलेटर के मरीजों की संख्या 800 के पार
प्रदेश में संभवत: पहली बार है जब वेंटिलेटर पर उपचार ले रहे मरीजों की संख्या 800 के पार रही है। राज्य में बुधवार को एक्टिव मरीजों की संख्य 127483 दर्शाई गई है इनमें से 804 वेंटिलेटर पर हैं। शेष 126679 की हालत स्थिर बताई गई है। 24 घंटे में 15264 को डिस्चार्ज करने के साथ ही अब तक इस महामारी को मात देने वालं क संख्या 578397 हो गई है। हाल में कोरोना से रिकवरी रेट भी 80.94 फीसदी पहुंच गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो