scriptगुजरात में कोरोना के 1120 नए मरीज, 16 की मौत | 1120 new corona patients in Gujarat, 16 died | Patrika News
अहमदाबाद

गुजरात में कोरोना के 1120 नए मरीज, 16 की मौत

रिकवर रेट 96 फीसदी से अधिक
कुल मामले 814390 कुल मौत 9906

अहमदाबादJun 04, 2021 / 11:31 pm

Omprakash Sharma

गुजरात में कोरोना के 1120 नए मरीज, 16 की मौत

गुजरात में कोरोना के 1120 नए मरीज, 16 की मौत

अहमदाबाद. प्रदेश में शुक्रवार को पूरे हुए 24 घंटे में कोरोना के 1120 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि 16 की मौत हो गई। नए मरीजों की तुलना में डिस्चार्ज होने वालों की अधिक संख्या के कारण रिकवर रेट बढ़कर 96 फीसदी को भी पार कर गई है। राज्य में अब तक कोरोना के कुल मामले 814390 हो गए हैं और इनमें से 9906 की मौत हो चुकी है।
राज्य में नए दर्ज हुए 1120 मरीजों में सबसे अधिक 227 वडोदरा जिले के हैं। अहमदाबाद जिले में 184 मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा सूरत जिले में 133, राजकोट में 89, जूनागढ़ में 68, जामनगर में 41, भावनगर में 25 एवं गांधीनगर जिले में 13 मरीज सामने आए हैं। अब तक राज्य में कोरोना के कुल 814390 संक्रमित दर्ज हो चुके हैं।
राज्य में जिन 16 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हुई है उनमें अहमदाबाद के सबसे अधिक चार हैं। सूरत में तीन, वडोदरा-जामनगर में दो-दो, खेड़ा, भावनगर, साबरकांठा, देवभूमि द्वारका और नर्मदा जिलों मेंं एक-एक मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कारण कुल 9906 मरीजों की मौत हो चुकी है।
96 फीसदी से अधिक हुई रिकवरी रेट
राज्य के विविध भागों में उपचाराधीन कोरोना के मरीजों में से शुक्रवार को 3398 को डिस्चार्ज किया गया है। अब तक इस संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या 782374 हो गई है। जिससे रिकवर रेट 96.07 फीसदी पर पहुंच गई है। हाल में कुल एक्टिव केस 22110 हैं, इनमें से 412 वेंटिलेटर पर हैं जबकि शेष 21698 की हालत स्थिर बताई गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो