अहमदाबाद

गुजरात में कोरोना के 1126 नए मरीज, आठ की मौत

-कुल मामले 161848 , अब तक 3654 की मृत्यु

अहमदाबादOct 20, 2020 / 10:22 pm

Omprakash Sharma

गुजरात में कोरोना के 1126 नए मरीज, आठ की मौत

अहमदाबाद. गुजरात में मंगलवार को पूरे हुए 24 घंटे में कोरोना के नए 1126 मरीज सामने आए हैं, जबकि आठ की मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना के कुल मामले 161848 हो गए हैं। गुजरात में अब तक 3654 लोगों की मौत हो चुकी है। एक दिन में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 1128 दर्ज की गई है।
राज्य में कोरोना के नए मरीजों में सबसे अधिक 231 सूरत जिले के हैं। अहमदाबाद जिले में 178 की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाई गई है। वडोदरा में 113, राजकोट में 104, जामनगर में 71 तथा गांधीनगर जिले में 43 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। गुजरात में मंगलवार को जिन आठ मरीजों की मौत हुई है उनमें से सबसे अधिक दो-दो अहमदाबाद और सूरत जिले के हैं। इसके अलावा गांधीनगर, महेसाणा, वडोदरा एवं राजकोट में एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया।
143927 हरा चुके हैं कोरोना को
प्रदेश में अब तक सामने आए 161848 मामलों में से 143927 कोरोना को हरा चुके हैं। मंगलवार को पूरे हुए 24 घंटे में 1128 को डिस्चार्ज किया गया। फिलहाल 14267 मरीज एक्टिव हैं। इनमें से 76 वेंटीलेटर पर हैं जबकि 14191 स्टेबल हैं। एक दिन में कुल 52915 कोरोना के टेस्ट किए गए और अब तक कुल टेस्ट की संख्या 5479536 पर पहुंच गई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.