script

गुजरात में कोरोना के 11592 नए मरीज, 14931 को किया डिस्चार्ज

locationअहमदाबादPublished: May 10, 2021 10:18:59 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

24 घंटे में 117 की मौत
कुल मामले 692584, कुल मौत 8511

गुजरात में कोरोना के 11592 नए मरीज, 14931 को किया डिस्चार्ज

गुजरात में कोरोना के 11592 नए मरीज, 14931 को किया डिस्चार्ज

अहमदाबाद. राज्य में सोमवार को पुरे हुए 24 घंटे में नए मरीजों की संख्या 11592 सामने आई है। इस अवधि में 117 की मौत हो गई। राहत की बात यह है कि पहले के मुकाबले जहां कोरोना के नए मरीजों में कमी आई है वहीं डिस्चार्ज होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। सोमवार को डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 14931 दर्शाई गई है। प्रदेश में अब तक कुल मामले 692584 हो गए हैं। इनमें से 8511 की मौत हो गई है जबकि 547935 कोरोना को मात भी दे चुके हैं। फिलहाल राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 136158 है।
राज्य में सोमवार को जिन 117 की मौत हुई है उनमें सबसे अधिक 20 अहमदाबाद जिले के हैं। इसके अलावा जामनगर में 13, वडोदरा जिले में 12, सूरत जिले में 11, राजकोट में 11, जूनागढ़ में आठ, भावनगर, कच्छ एवं महेसाणा में चार-चार की मौत हो गई। साबरकांठा में तीन, छोटा उदेपुर, देवभूमि द्वारका, सुरेन्द्रनगर, भरुच, पाटण, अमरेली, गिरसोमनाथ एवं बनासकांठा जिले में दो-दो मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा तापी, पोरबंदर, बोटाद, नर्मदा, गांधीनगर, महिसागर, दाहोद एवं पंचमहाल जिलों में एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कारण मौत की संख्या 8511 हो गई है।

अहमदाबाद में 3263 नए मरीज
राज्य में कोरोना के सबसे अधिक 3263 मरीज अहमदाबाद जिले में दर्ज हुए हैं। इसके अलावा वडोदरा जिले में 1230, सूरत जिले में 1092, राजकोट में 572, जामनगर जिले में 565, जूनागढ़ में 514, महेसाणा में 509, भावनगर में 338, गांधीनगर में 269 एवं गिरसोमनाथ जिले में 200 मरीजों की पुष्टि हुई है। प्रदेश के इन जिलों समेत कुल 11592 नए मरीज दर्ज हुए हैं। राज्य में कोरोना के अब तक कुल 692584 मामले दर्ज हो चुके हैं।
डिस्चार्ज की संख्या लगातार बढ़ी
राज्य में कोरोना संक्रमितों के डिस्चार्ज होने की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार को 14931 को एक ही दिन में डिस्चार्ज किया गया है। अब तक राज्य में 547935 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अर्थात इन लोगों ने कोरोना को हरा दिया है। सोमवार को एक्टिव मरीजों की संख्या 136158 दर्ज की गई। इनमेें से 792 की हालत गंभीर होने के कारण वेंटिलेटर पर हैं जबकि 135366 की हालत स्थिर बताई गई है। फिलहाल रिकवरी रेट में भी बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को यह दर 79.11 फीसदी दर्ज की गई है, जो पिछले दिनों 74 फीसदी के आसपास तक रह गई थी।

ट्रेंडिंग वीडियो