गुजरात में कोरोना के 1160 नए मरीज, 10 की मौत
राज्य में कुल मामले 231073

अहमदाबाद. गुजरात में बुधवार को पूरे हुए 24 घंटे में कोरोना के 1160 नए मरीज सामने आए हैं और 10 की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामले 231073 हो गए हैं। इस वायरस के चलते अब तक 4203 लोगों की जान भी चली गई है।
प्रदेश में दीपावली के बाद से बढ़े कोरोना के मरीजों में पिछले तीन दिनों से कुछ कमी आने लगी है। बुधवार को सामने आए नए 1160 मरीजों में सबसे अधिक 239 अहमदाबाद जिले के हैं। इसके अलावा सूरत जिले में 169, वडोदरा जिले में 149, राजकोट में 131, गांधीनगर में 53 तथा जामनगर जिले में 34 मरीज दर्ज हुए हैं। राज्य भर में कोरोना काल के दौरान कुल मरीजों की संख्या 231073 हो गई है। एक दिन में राज्य में जिन 10 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हुई है, इनमें सबसे अधिक पांच अहमदाबाद शहर के हैं। सूरत शहर के दो, राजकोट, अमरेली और वडोदरा जिलों के एक-एक मरीज की मौत हो गई। कोरोना वायरस के चलते राज्य में कुल 4203 लोग जान गंवा चुके हैं। एक दिन में कोरोना से मुक्त हुए 1384 को डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में अब तक कोरोना को मात देने वालों की संख्या भी 214223 पर पहुंच गई है। महामारी से ठीक होने की दर बढ़कर 92.91 फीसदी हुई है, जो अब तक की सर्वाधिक है।
राज्य में 5.33 लाख लोग क्वारेंटाइन
प्रदेश में कोरोना के चलते विविध जिलों में 532969 नागरिक क्वारेंटाइन के तौर पर हैं। इनमें से 532827 होम क्वारेंटाइन हैं तथा 142 फेसिलिटी क्वारेंटाइन में रखा गया है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के एक्टिव केसों में भी कमी आ रही है। बुधवार को राज्यभर में 12647 कुल एक्टिव केस दर्ज किए हैं, इनमें से 67 वेंटीलेटर पर हैं और 12580 स्टेबल हैं। एक दिन में कोरोना की जांच के लिए 54864 टेस्ट किए गए। अब तक कुल 88.35 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज