scriptAhmedabad News, kutch news : 47 सखी मंडलों की 123 सदस्याओं ने तैयार किए एक लाख मास्क | 123 members of 47 Sakhi Mandals prepared one lakh masks | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad News, kutch news : 47 सखी मंडलों की 123 सदस्याओं ने तैयार किए एक लाख मास्क

कच्छ जिले में…

अहमदाबादApr 09, 2020 / 10:32 pm

Rajesh Bhatnagar

Ahmedabad News, kutch news : 47 सखी मंडलों की 123 सदस्याओं ने तैयार किए एक लाख मास्क

Ahmedabad News, kutch news : 47 सखी मंडलों की 123 सदस्याओं ने तैयार किए एक लाख मास्क

भुज. कोरोना महामारी व कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कच्छ जिले मे 47 सखी मंडलों की 123 सदस्याओं ने घर बैठकर कड़ी मेहनत कर एक लाख से अधिक मास्क तैयार किए हैं।
कच्छ जिला ग्राम विकास एजेन्सी के निदेशक एम.के. जोशी के अनुसार कोरोना के मामले बढऩे के साथ ही मास्क व सेनेटाइजर की मांग व जरूरत बढ़ रही है। जोशी के अनुसार इसलिए कच्छ जिले में सखी मंडल की सदस्याएं घर बैठकर मास्क बनाने के काम में जुटी हैं।
मिशन मंगलम योजना के जिला लाइवलीहुड प्रबंधक भाविन सेंघाणी के अनुसार योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों में से जिले के 47 सखी मंडलों की 123 सदस्याओं की ओर से एक लाख से अधिक मास्क घर बैठकर कड़ी मेहनत कर तैयार किए गए हैं।
स्वास्थ्य शाखा, मेडिकल एसोसिएशन, पुलिस विभाग, ग्राम पंचायतों, कंपनियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, विविध स्वैच्छिक संगठनों की ओर से मास्क तैयार करवाने के लिए ऑर्डर दिए जा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो