scriptगुजरात में कोरोना के 1335 नए मरीज, 10 की मौत | 1335 new corona patients in Gujarat, 10 dead | Patrika News

गुजरात में कोरोना के 1335 नए मरीज, 10 की मौत

locationअहमदाबादPublished: Oct 06, 2020 10:19:41 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

-कुल मामले 145362, अब तक 3512 की मृत्यु

1335 new corona patients in Gujarat, 10 dead

गुजरात में कोरोना के 1335 नए मरीज, 10 की मौत,गुजरात में कोरोना के 1335 नए मरीज, 10 की मौत

अहमदाबाद. गुजरात में मंगलवार को पूरे हुए 24 घंटो में कोरोना के नए 1335 मरीज सामने आए हैं, जबकि 10 की मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना के कुल मामले 145362 हो गए हैं। अब तक प्रदेश में 3522 लोगों की मौत हो चुकी है। एक दिन में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 1473 दर्ज की गई है। इन्हें विविध अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है।
राज्य में कोरोना के नए मरीजों में सबसे अधिक 281 सूरत जिले के हैं। अहमदाबाद जिले में 187 मरीज सामने आए हैं। राजकोट जिले में 147, वडोदरा में 126, जामनगर में 94 तथा गांधीनगर जिले में 48 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। मंगलवारर तक पूरे प्रदेश में कोरोना के केसों की संख्या 145362 हो गई है।
राज्य में मंगलवार को सबसे अधिक चार मरीजों क मौत सूरत जिले में हुई है। इसके अलावा अहमदाबाद में तीन की मौत हो गई। गांधीनगर, राजकोट एवं वडोदरा में एक-एक मरीज ने कोरोना के कारण दम तोड दिया। इस तरह से एक दिन में मृतकों की संख्या 10 दर्ज की गई।
गुजरात में 16597 एक्टिव मरीज
प्रदेश में फिलहाल 16597 एक्टिव (उपचाराधीन) मरीज हैं। इनमें से 91 की हालत गंभीर होने के कारण वेंटीलेटर पर हैं, जबकि 16506 मरीज स्टेबल हैं। मंगलवार को 51879 टेस्ट दर्शाए गए हैं जो पिछले दिनों के मुकाबले काफी कम हैं। प्रदेश में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 86 फीसदी को पार कर गई है। 24 घंटों में 1473 लोगों को कोरोना के उपचार से डिस्चार्ज किया गया है। अब तक इस वायरस को मात देने वालों की संख्या 125243 हो गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो