बिहार, म.प्र., झारखंड में सर्वाधिक मौत
वर्ष 2020 में आकाशीय बिजली गिरने से हुई 2862 मौत के आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा 436 मौतें बिहार में हुई हैं। 429 लोगों की मौत मध्यप्रदेश में और 336 की मौत झारखंड में हुई। उत्तरप्रदेश में 304 लोगों की जान गई। गुजरात इस सूची में 78 मौतों के साथ 10वें स्थान पर है।
गुजरात में हर साल बढ़ रही मौतें
गुजरात की बात करें तो साल दर साल आकाशीय बिजली गिरने से मौत की घटनाएं बढ़ रही हैं। वर्ष 2016-2020 के दौरान 5 साल में 238 लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई है। 2016 में 29, 2017 में 54, 2018 में 13, 2019 में 64, 2020 में 78 लोगों की आकाशीय बिजली गिरने के चलते गुजरात में मौत हुई है।
सप्ताह में 9 लोगों की गई जान
गुजरात में इस वर्ष 2022 में अब तक आकाशीय बिजली ने 9 लोगों की जिंदगी लील ली है। 7 जून को बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हुई थी। जबकि 12 जून रविवार को पांच लोगों की मौत हुई है।
आकाशीय बिजली से बचने को रखें ये सावधानी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग अहमदाबाद की निदेशक मनोरमा मोहंती ने बताया कि मानसून के शुरूआती दिनों में ही विभाग बिजली गिरने को लेकर भी चेतावनी जारी करता है। जब बिजली चमक रही है, तो ऐसे में लोगों को घर में रहना चाहिए। जो घर में हैं उन्हें इलेक्ट्रोनिक उपकरणों के प्लग निकाल देने चाहिए। तार वाले टेलीफोन का इस्तेमाल ना करें। खिडक़ी और दरवाजों से दूर रहें। बरामदें में ना बैठें। लोहे के पाइप को ना छुएं। नल से बहते पानी का इस्तेमाल ना करें। घर से बाहर हों तो किसी इमारत के नीचे ही रुकें, टीन या धातु वाले स्ट्रक्चर के नीचे आश्रय नहीं लें। उससे दूर रहें। पेड़ के नीचे ना रुकें। एक साथ भीड़ ना लगाएं। पानी के भीतर ना रहें। झील, तालाब में बोट में हैं तो बाहर निकल जाएं। जमीन पर ना लेटें। बिजली और टेलीफोन के खंभों से दूर रहें। धातु की वस्तुओं का इस्तेमाल ना करें। कार या बस के अंदर हैं तो वहीं रुकें।
2020 में इस राज्य में इतनों की मौत
राज्य बिजली गिरने से मौत
1.बिहार- 436
2.म.प्र- 429
3.झारखंड- 336
4.उत्तरप्रदेश- 304
5.ओडिशा- 275
6.छत्तीसगढ़- 246
7.महाराष्ट्र- 182
8.पश्चिम बंगाल- 170
9.आंध्रप्रदेश- 93
10.गुजरात- 78
(स्त्रोत: लोकसभा में पेश आंकड़े।)