scriptAhmedabad : संपत्ति कर बकाया होने पर 14 इकाइयां सील | 14 units sealed for property tax, AMC, Ahmedabad | Patrika News

Ahmedabad : संपत्ति कर बकाया होने पर 14 इकाइयां सील

locationअहमदाबादPublished: Jan 21, 2021 10:34:28 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

गोता क्षेत्र में की गई कार्रवाई

Ahmedabad : संपत्ति कर बकाया होने पर 14 इकाइयां सील

Ahmedabad : संपत्ति कर बकाया होने पर 14 इकाइयां सील

अहमदाबाद. संपत्ति कर के बकाएदारों पर महानगरपालिका की ओर से गुरुवार की गई कार्रवाई में 14 इकाइयों को सील कर दिया गया। ये सभी इकाइयां गोता वार्ड की हैं।
महानगरपालिका के अनुसार संपत्तिकर भरने के लिए विविध योजनाओं के माध्यम से राहत देने का प्रयास किया गया है। इसमें मनपा एवं सरकार की ओर से प्रोपर्टी टैक्स में 10 फीसदी राहत, बंद संपत्तियों को टैक्स में आंशिक राहत के साथ आत्मनिर्भर डिस्काउंट एवं नए-पुराने टैक्स में ब्याज माफ जैसी योजना भी हैं। इसके बावजूद अनेक लोगों ने संपत्तिकर की भरपाई नहीं की है। जिससे महानगरपालिका की ओर से पिछले कुछ दिनों से कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उत्तर पश्चिम जोन के टैक्स विभाग की ओर से लगातार चौथे दिन गुरुवार को भी कार्रवाई की गई। गोता में 14 इकाइयां सील की गईं। इन इकायों पर कर के रूप में एक लाख से लेकर 3.95 लाख रुपए तक कर बकाया चल रहा था। आगामी दिनों में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो