script146th Rath Yatra: Tight security arrangements by Ahmedabad police | Ahmedabad 146वीं रथयात्रा: 18 किलोमीटर रूट पर 1600 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन से होगी निगरानी | Patrika News

Ahmedabad 146वीं रथयात्रा: 18 किलोमीटर रूट पर 1600 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन से होगी निगरानी

locationअहमदाबादPublished: Jun 03, 2023 10:15:01 pm

146th Rath Yatra: Tight security arrangements by Ahmedabad police -20 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों का रहेगा पहरा, एक महीने से मुस्तैद शहर पुलिस-पूरे रूट की गली, मोहल्लों-छतों, शहर की धर्मशालाओं, होटलों में भी की जा रही जांच

Ahmedabad 146वीं रथयात्रा: 18 किलोमीटर रूट पर 1600 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन से होगी निगरानी
Ahmedabad 146वीं रथयात्रा: 18 किलोमीटर रूट पर 1600 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन से होगी निगरानी

Ahmedabad. शहर में 20 जून को निकलने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के लिए शहर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जमालपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर से सरसपुर के रणछोड़राय मंदिर तक के करीब 18 किलोमीटर लंबे रथयात्रा के रूट पर 1680 सीसीटीवी कैमरों के जरिए लगातार नजर रखी जाएगी। ड्रोन के जरिए आसमान से भी निगरानी की जाएगी। इस रथयात्रा में 20 हजार पुलिसकर्मियों का पहरा रहेगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.