अहमदाबाद

Ahmedabad 146वीं रथयात्रा: 18 किलोमीटर रूट पर 1600 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन से होगी निगरानी

146th Rath Yatra: Tight security arrangements by Ahmedabad police -20 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों का रहेगा पहरा, एक महीने से मुस्तैद शहर पुलिस-पूरे रूट की गली, मोहल्लों-छतों, शहर की धर्मशालाओं, होटलों में भी की जा रही जांच

अहमदाबादJun 03, 2023 / 10:15 pm

nagendra singh rathore

Ahmedabad 146वीं रथयात्रा: 18 किलोमीटर रूट पर 1600 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन से होगी निगरानी

Ahmedabad. शहर में 20 जून को निकलने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के लिए शहर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जमालपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर से सरसपुर के रणछोड़राय मंदिर तक के करीब 18 किलोमीटर लंबे रथयात्रा के रूट पर 1680 सीसीटीवी कैमरों के जरिए लगातार नजर रखी जाएगी। ड्रोन के जरिए आसमान से भी निगरानी की जाएगी। इस रथयात्रा में 20 हजार पुलिसकर्मियों का पहरा रहेगा।

शहर पुलिस के सेक्टर-1 के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नीरज बड़गुजर ने संवाददाताओं को बताया कि रथयात्रा शांतिपूर्ण तरीके से सौहार्दपूर्ण माहौल में निकलने के उद्देश्य से शहर पुलिस बीते एक महीने से न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद करने में जुटी है। बल्कि कम्युनिटी पुलिसिंग पर भी जोर दे रही है। इसके तहत गत एक महीने में जगन्नाथ मंदिर के ट्रस्टी, ट्रक एसोसिएशन, भजन मंडली, अखाड़ा एसोसिएशन के साथ 343 बैठकें की जा चुकी हैं। शांति समिति की 111 बैठकें, 190 मोहल्ला मीटिंग, 18 लोकदरबार भी आयोजित किया जा चुका है। रथयात्रा रूट पर आने वाले पेड़ की कटाई, स्ट्रीट लाइट को ठीक करने, रास्ते को दुरस्त करने के साथ जर्जरित मकानों को गिराने के साथ रूट पर पड़ने वाले मकानों की छतों पर जांच की जा रही है। रथयात्रा रूट पर किसी आवारा पशु के नहीं आने का भी ध्यान रखा गया है।

157 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए

बड़गुजर ने बताया कि रथयात्रा रूट पर 1523 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इनमें से इस साल 157 कैमरे नए लगाए गए हैं। 18 बंद सीसीटीवी कैमरों को फिर से शुरू किया गया है। इनके जरिए लगातार अभी से निगरानी रखी जा रही है।

फरार आरोपियों में से 90 को पकड़ा गया है। रथयात्रा रूट के 8 थाना इलाकों में रथयात्रा में शांति व्यवस्था का उल्लंघन करने की आशंका वाले 5049 लोगों पर हिरासती कार्रवाई की गई है। बुटलेगरों पर 398 केस किए गए हैं। किराए पर दिए गए 1165 मकानों में रहने आए लोगों की जांच की गई है। 9 आरोपियों को पासा के तहत जेल भेजा गया है वहीं 14 को तड़ीपार किया गया है।

वाहन जांच के साथ, मोबाइल, ऑटो विक्रेताओं की जांच

शहर में मोबाइल सिमकार्ड बेचने वाले 841 मोबाइल दुकान संचालकों की जांच की गई है। साथ ही 491 सिमकार्ड विक्रेता की भी जांच की है। अधिसूचना के उल्लंघन के तहत तीन के विरुद्ध मामले दर्ज किए गए हैं। 440 दुपहिया वाहन बेचने वालों की जांच की गई जिनमें दो के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। 1827 मुसाफिर खाना, धर्मशाला में जांच की जा चुकी है जो जारी है। शहर में कोई शंकास्पद व्यक्ति की तलाश के लिए 155 पार्टी प्लॉट व स्थलों की जांच की गई। यहां से 31 लावारिस वाहनों को डिटेन किया गया है। 629 रूट पर लगातार पेट्रोलिंग जारी है। नाकाबंदी कर 9 हजार से ज्यादा वाहन जांचे हैं।

 

ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

-अहमदाबाद शहर पुलिस के 13 हजार जवान तैनात रहेंगे-11 आईजीपी स्तर के अधिकारी पूरे रूट की सुरक्षा की कमान संभालेंगे

-50 पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी, 100 उपाधीक्षक-300 पीआई, 700 पीएसआी, 6 हजार होमगार्ड जवानों की तैनाती
-एसआरपीएफ और सीएपीएफ की 35 कंपनियां तैनात रहेगी-पहली बार शहर पुलिस आंतरिक कम्युनिकेशन के लिए टेलीग्राम सिस्टम का उपयोग करेगी

-बॉडीवॉर्न कैमरों से नजर रखी जाएगी।-ड्रोन फेस डिटेक्शन कैमरे का उपयोग किया जाएगा।

Home / Ahmedabad / Ahmedabad 146वीं रथयात्रा: 18 किलोमीटर रूट पर 1600 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन से होगी निगरानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.