scriptगुजरात के 14 जिलों में कोरोना के 149 मरीष शेष | 149 Active case of corona in 14 districts of Gujarat | Patrika News

गुजरात के 14 जिलों में कोरोना के 149 मरीष शेष

locationअहमदाबादPublished: Sep 26, 2021 08:17:18 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

19 जिले हुए संक्रमण से मुक्त

गुजरात के 14 जिलों में कोरोना के 149 मरीष शेष

गुजरात के 14 जिलों में कोरोना के 149 मरीष शेष

अहमदाबाद. प्रदेश में कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार के चलते अब कोरोना के एक्टिव मरीज 149 रह गए हैं। 33 जिलों में से सबसे अधिक सूरत में 36 मरीज हैं।
राज्य में कोरोना की विकट स्थिति के दौरान गत चार मई को कोरोना के एक्टिव मरीजोंं की सर्वाधिक संख्या 148297 हो गई थी। इसके बाद लगातार यह ग्राफ कम होता गया है। फिलहाल राज्य के 14 जिलों में ही 149 एक्टिव केस रह गए हैं। जबकि अन्य 19 जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं। रविवार तक की स्थिति में प्रदेश के सूरत जिले में सर्वाधिक 36 एक्टिव मरीज हैं। इसके बाद वडोदरा जिले में 29 और अहमदाबाद जिले में 27 एक्टिव केस हैं। वलसाड जिले में 13, राजकोट जिले में 11, भावनगर में नौ, जामनगर एवं नवसारी जिलों में पांच-पांच, गिरसोमनाथ एवं कच्छ में चार-चार, पोरबंदर में तीन मरीज रहे हैं। जबकि अमरेली, आणंद तथा गांधीनगर जिले में एक-एक कोरोना पॉजिटिव उपचाराधीन हैं।
प्रतिदिन 60 हजार से अधिक टेस्ट
राज्य में कोरोना जांच के लिए इन दिनों 60 हजार से अधिक (प्रतिदिवस) टेस्ट किए जा रहे हैं। कोरोना काल में इस संक्रमण की जांच के लिए अब तक 2.90 करोड़ से अधिक टेस्ट कर दिए गए हैं। इनमें भी सूरत जिला अव्वल है। सूरत में अब तक 6127180 टेस्ट किए गए, जो राज्य में सबसे अधिक हैं। दूसरे स्थान पर अहमदाबाद जिला है जहां 5119929 टेस्ट किए गए। वर्तमान में प्रतिदिन हो रहे टेस्ट में भी सूरत में ही सबसे अधिक किए जा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो