अहमदाबाद

Ahmedabad AMTS की 15 बसों में नहीं होंगे परिचालक

मनपा संचालित …
ट्रायल बेस पर 16 दिसम्बर से होगी शुरुआत

अहमदाबादDec 13, 2019 / 06:11 pm

Omprakash Sharma

Ahmedabad AMTS की 15 बसों में नहीं होंगे परिचालक

अहमदाबाद. शहर में बिना परिचालक (कंडेक्टर) के चल रही बीआरटीएस बसों की तरह अब एएमटीएस बसों को भी चलाने पर ध्यान केन्द्रित किया गया है। सोमवार से एएमटीएस की पन्द्रह बसें बिना कंडेक्टर के चलाई जाएंगी। सब कुछ ठीक रहा तो आगामी दिनों में कई रूटों की बसों को कंडेक्टर लेस किया जाएगा।
महानगरपलिका संचालित एएमटीएस कमेटी की शुक्रवार को आयोजित बैठक में यह निर्णय किया गया है। सरखेज से वैष्णोदेवी सर्कल तक दौडऩे वाली एएमटीएस के ५०१ नंबर रूट की पन्द्रह बसों को कंडेक्टर लेस चलाया जाएगा। शहर में चलने वाली बीआरटीएस की लगभग ढाई सौ से अधिक बसें कंडेक्टर लेस डौड़ती हैं। उसी तरह से अब एएमटीएस की बसों को चलाया जाएगा।
एएमटीएस कमेटी के चेयरमैन अतुल भावसार ने बताया कि फिलहाल ट्रायल बेस पर रूट नंबर ५०१ की पन्द्रह बसों को चलाया जाएगा। सोमवार से इन बसों में कंडेक्टर नहीं होंगे। इनमें चालक (ड्राइवर) ही नजर रखेंगे। जहां से बस चलती है वहां से ही सवारियां टिकट लेंगी और आगे से चढऩे वाली सवारियों को ड्राइवर टिकट देंगे। उनके अनुसार यह ट्रायल ठीक रहा तो आगामी समय में कुछ रूटों की एएमटीएस बसे कंडेक्टर लैस की जा सकेंगी।

Home / Ahmedabad / Ahmedabad AMTS की 15 बसों में नहीं होंगे परिचालक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.