scriptGujarat university जीयू में रिशफलिंग बाद भी बीकॉम में करीब 13 हजार सीटें खाली | 15 thousand seat vacant in Gujarat university Bcom,BBA, BCA course | Patrika News

Gujarat university जीयू में रिशफलिंग बाद भी बीकॉम में करीब 13 हजार सीटें खाली

locationअहमदाबादPublished: Jun 27, 2019 10:00:59 pm

बीसीए में ११५० और बीबीए में ८८४ सीट रहीं रिक्त, रिक्त सीटों पर सीधे कॉलेज में एक जुलाई तक छात्र कर सकते हैं आवेदन

Gujarat university

जीयू में रिशफलिंग बाद भी बीकॉम में करीब 13 हजार सीटें खाली

अहमदाबाद. गुजरात विश्वविद्यालय (जीयू) के ६५ कॉमर्स कॉलेजों (वाणिज्य महाविद्यालयों) मेंं उपलब्ध बीकॉम की ४०४०० सीटों में से दो चरण की प्रवेश प्रक्रिया (रिशफलिंग) पूरी करने के बाद १२८१० सीटें रिक्त रह गई हैं। इसमें सरकारी कॉलेजों में ४७२ जबकि अनुदानित कॉलेजों में ५४९७ सीटें शामिल हंै। शेष निजी कॉलेजों की सीटें हंै।
13 बीबीए कॉलेजों में उपलब्ध २४३८ सीटों की बात करें तो दो चरणों की प्रवेश प्रक्रिया के बाद ८८४ सीटें खाली रह गई हैं। इसी प्रकार 17 बीसीए कॉलेजों की २९२५ सीटों में से ११५० सीटें खाली रह गईं।
रिक्त रहीं बीकॉम, बीबीए, बीसीए की १५ हजार सीटों पर प्रवेश की जिम्मेदारी अब कॉलेजों को सौंप दी गई है। जिन कॉलेज और जिस कोर्स में सीटें खाली हैं उसका पूरा ब्यौरा मेरिट के सात जीयू प्रवेश समिति की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। विद्यार्थी इसे देखकर सीधे कॉलेज में जाकर एक जुलाई तक पिन नंबर लेकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। दो जुलाई तक संबंधित कॉलेज में दस्तावेज की जांच करा सकता है और उसके आधार पर कॉलेज चार से छह जुलाई के दौरान मेरिट बनाकर प्रवेश दे सकते हैं।
ईडब्ल्यूएस से रिक्त सीटों का आंकड़ा बढ़ा, विद्यार्थियों को फायदा
ईडब्ल्यूएस आरक्षण लागू होने के चलते जीयू में बीकॉम, बीबीए, बीसीए कोर्स में २५ प्रतिशत सीटें बढ़ गईं। इसका फायदा विद्यार्थियों को हुआ है। उन्हें अच्छे कॉलेजों में ज्यादा सीटें उपलब्ध होने के चलते अच्छी कॉलेज में प्रवेश मिल गया। इसके चलते रिक्त रहने वाली सीटों का आंकड़ा भी १५ हजार के करीब पहुंच गया है। जो बीते वर्ष की तीन चरणों की प्रवेश प्रक्रिया के बाद करीब दो से तीन हजार ही रहता था। इस साल ईडब्ल्यूएस के चलते करीब ९३२३ सीटें बढ़ी हैं। जो बीते वर्ष करीब ३७ हजार २९० ही थीं।

४६ हजार में से १५ हजार सीटें रहीं खाली
बीकॉम, बीबीए, बीसीए, एमएससी आईटी कोर्स की कुल ४६ हजार सीटों में से दो चरणों की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद १५ हजार सीटें खाली रही हैं। इस वर्ष ३३ हजार छह सौ विद्यार्थियों ने प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिन्हें प्रवेश देने के बाद की यह स्थिति है। सबसे ज्यादा सीटें बीकॉम में 12 हजार आठ सौ के करीब खाली हैं। कई सरकारी और अनुदानित कॉलेजों की भी सीटें खाली रही हैं।
-प्रो.एच.सी.सरदार, संयोजक, प्रवेश समिति, जीयू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो