अहमदाबाद

जूनागढ़ में 15वीं अखिल भारतीय गिरनार आरोहण-अवरोहण प्रतियोगिता

सीनियर्स में तामसीसिंह, लाला, जूनियर्स में रंजना यादव व सागर बने विजेता
उत्तर प्रदेश की युवतियों का दबदबा

अहमदाबादFeb 05, 2023 / 10:42 pm

Rajesh Bhatnagar

जूनागढ़ में 15वीं अखिल भारतीय गिरनार आरोहण-अवरोहण प्रतियोगिता

जूनागढ़. जूनागढ़ में रविवार को आयोजित 15वीं अखिल भारतीय गिरनार आरोहण-अवरोहण प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की युवतियों का दबदबा रहा। सीनियर्स में उत्तर प्रदेश की तामसीसिंह, जूनागढ़ के परमार लाला, जूनियर्स में उत्तर प्रदेश की रंजना यादव व हरियाणा के सागर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जूनागढ़ की महापौर गीता परमार, विधायक संजय कोरडिया, मनपा की स्थायी समिति के अध्यक्ष हरेश परसाना, पार्षद शारदाबेन पुरोहित, आध्या शक्तिबेन मजूमदार, भाजपा नेता प्रदीपभाई खिमाणी, प्रांत अधिकारी भूमिबेन केशवाला ने पुरस्कार प्रदान किए।
जूनागढ़ में गिरनार पर्वत की तलहटी में भवनाथ क्षेत्र स्थित मंगलनाथ आश्रम में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वालों को ेपुरस्कार, प्रमाण-पत्र और ट्राफियां प्रदान की गई।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 50 हजार रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 25 हजार रुपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 15 हजार रुपए सहित विजेताओं को कुल 5.50 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
इससे पहले, युवा सेवा संस्कृति विभाग एवं जूनागढ़ जिला प्रशासन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को रविवार सुबह महापौर गीता परमार ने झंडी दिखाकर रवाना किया। 545 प्रतिभागियों ने जोश और जुनून के साथ राज्य के सबसे ऊंचे गिरनार पर्वत पर चढऩे के लिए दौड़ लगाई। 15वीं अखिल भारतीय गिरनार आरोहण-अवरोहण प्रतियोगिता के लिए 13 राज्यों के 638 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया था।
पहले के विजेताओं ने बढ़ाया हौसला

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाने के लिए पहले हुई प्रतियोगिताओं के विजेता मौजूद रहे। इस दौरान चिकित्सा शिविर में कुछ प्रतिभागियों ने आराम और उपचार का लाभ लिया।

Home / Ahmedabad / जूनागढ़ में 15वीं अखिल भारतीय गिरनार आरोहण-अवरोहण प्रतियोगिता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.