Auda क्षेत्र में शामिल गांवों की स्ट्रीट लाइट के लिए १६ करोड़
सोलर पेनल का भी प्रावधान

अहमदाबाद. अहमदाबाद शहर विकास प्राधिकरण (औडा) क्षेत्र के गांवों में स्ट्रीट लाइट समेत सुविधाओं के लिए सौलह करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा सोलर पेनल को लेकर भी कार्य किया जाएगा।
औडा की पिछले दिनों हुई बोर्ड मीङ्क्षटंग व बजट के बाद इन विकास के कार्यों को शामिल किया गया। जिसमें कहा गया है कि शहर के आसपास औडा क्षेत्र में आने वाले गांवों में सद्भावना ग्रामोत्थान फंड के अन्तर्गत गांवों में स्ट्रीट लाइट का काम किया जाएगा। इसके लिए १६ करोड़ रुपए का प्रावधान है। इसके अलावा सोलर पेनल फॉर सेल्फ सस्टेन का आयोजन के लिए पचास लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। औडा क्षेत्र स्थित बोपल में निर्माणाधीन फायर स्टेशन के निर्माण के लिए दस करोड़ और औडा क्षेत्र में मिलन केन्द्र बनाने के पीछे ४.९० लाख रुपए खर्च किए जाने का निर्णय किया गया। स्वच्छ अभियान के अन्तर्गत औडा क्षेत्र के गांवों की गंदगी को दूर करने के लिए स्वच्छता अभियान फंड के लिए पचास लाख का प्रावधान किया गया है। साथ ही औडा क्षेत्र के १६८ गांवों में विकास कार्यों के लिए दस करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। गौरतलब है कि गत दिनों औडा की ओर से कुल बजट ९२९ रुपए पेश किया गया था। जो पिछले वर्ष की तुलना में १२२ अधिक है।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज