scriptGujarat police, new police station राज्य के 11 जिलों में बनेंगे 16 नए थाने | 16 new police station will start in Gujarat, says Jadeja | Patrika News

Gujarat police, new police station राज्य के 11 जिलों में बनेंगे 16 नए थाने

locationअहमदाबादPublished: Jul 21, 2019 06:44:44 pm

अहमदाबाद जिले में नल सरोवर, केराला जीआईडीसी थाना मंजूर, सात जिलों में सात आउट पोस्ट पुलिस चौकी भी मंजूर, आठ पीएसआई स्तर के थानों को पीआई स्तर का बनाने को मंजूरी

Pradeep singh jadeja

Gujarat police, new police station राज्य के 11 जिलों में बनेंगे 16 नए थाने

अहमदाबाद. अहमदाबाद जिले में नल सरोवर और केराला जीआईडीसी सहित राज्य के 11 जिलों में 16 नए थाने बनेंगे। इसके अलावा आठ जिलों के पीएसआई स्तर के थानों को क्रमोन्नत कर पीआई स्तर का बनाया जाएगा। सात जिलों में सात नई आउट पोस्ट पुलिस चौकियों को भी बनाने की मंजूरी गुजरात सरकार की ओर से दी गई है। इसके अलावा दूसरे चरण में दस जिलों में दस पीएसआई स्तर के थानों को पीआई स्तर के थानों में क्रमोन्नत किया जाएगा।
गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाड़ेजा ने रविवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की है।
जिन 11 जिलों में 16 थानों को मंजूरी दी गई है, उनमें अहमदाबाद ग्राम्य में नल सरोवर एवं केराला जीआईडीसी थाना, कच्छ पश्चिम के भुज की मन्द्रा तहसील में प्रागपर, माधापर एवं मांडवी कोडाया, छोटा उदेपुर जिले के झोझ (बारिया), जूनागढ़ में सांसण गिर, दाहोद जिले में बी डिवीजन, पाटण में सरस्वती, भावनगर में महुआ ग्राम्य, महिसागर में बालासिनोर तहसील थाना एवं लूनावाणा थाना, सूरत ग्राम्य में बारडोली रूरल थाना, सूरत शहर के अडाजण में नवुं पाल थाना, चौक बाजार नवुं सींगणपुर डभोली थाना एवं सुरेन्द्रनगर जिले में सायला में धळाजा थाना शामिल हैं।
इसके अलावा बावला टाउन, अमरेली का बाबरा, आणंद का खंभात ग्राम्य, कच्छ पश्चिम के भुज का नखत्राणा, खेडा-नजियाद का महेमदावाद, गांधीनगर का माणसा, वडोदरा ग्राम्य का वाघोडिया थाना, सूरत ग्राम्य का कोसंबा थाने को पीएसआई स्तर से क्रमोन्नत कर पीआई स्तर का बनाया जाएगा।
अहमदाबाद ग्राम्य में हासलपुर, आणंद में करमसद, गिर सोमनाथ में प्राची, तापी-ब्यारा में खरेडी, बोटाद में सारंगपुर, राजकोट ग्राम्य में खोडलधाम एवं साबरकांठा जिले में सिविल हॉस्पिटल चौकी सहित सात जिलों में सात नई आउट पोस्ट चौकी मंजूर की गई हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो