scriptगुजरात राज्य में दो वर्ष में 453 में से 171 लोगों को धर्म परिवर्तन की मंजूरी | 171 persons got permission out of 453 change of religion in gujarat | Patrika News

गुजरात राज्य में दो वर्ष में 453 में से 171 लोगों को धर्म परिवर्तन की मंजूरी

locationअहमदाबादPublished: Feb 27, 2018 11:21:12 pm

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

विधानसभा में मंगलवार को तारांकित प्रश्नों के जवाब में सरकार ने बताया

assembly session
गांधीनगर. राज्य में पिछले दो वर्ष में 453 लोगों ने धर्म परिवर्तन की मंजूरी मांगी, इनमें से 171 को मंजूरी दी गई। राज्य विधानसभा में मंगलवार को तारांकित प्रश्नों के जवाब में सरकार ने बताया कि 31 दिसंबर 2017 तक बनासकांठा जिले में सर्वाधिक 194 लोगों ने धर्म परिवर्तन की मंजूरी मांगी, इनमें से मात्र 2 को मंजूरी दी गई। सुरेंद्रनगर जिले में सभी 55, आणंद जिले में सभी 15, खेडा जिले में सभी 8 लोगों को मंजूरी दी गई। कांग्रेस विधायकों ने राज्य विधानसभा में मंगलवार को आरोप लगाया कि राज्य में प्रत्येक धर्म के लोग अपने धर्म में श्रद्धा रखते हों, ऐसा वातावरण राज्य सरकार की ओर से नहीं बनाया गया। इस कारण एक धर्म से दूसरे धर्म में परिवर्तन करने के लिए लोग प्रेरित होते हैं।
जैन समुदाय के दो लोग भी
सरकार ने बताया कि पोरबंदर जिले में सभी 2 को, भावनगर, छोटा उदेपुर, पंचमहाल, देवभूमि द्वारका, बोटाद व अरवल्ली जिले में 1-1 लोगों ने मंजूरी मांगी और इन्हें मंजूरी दी गई। अहमदाबाद जिले में 11 में से 1, अमरेली में 21 में से 15, कच्छ में 10 में से 2, मोरबी में दो जैन सहित 13 में से 4, जूनागढ़ में 26 में से 24, दाहोद में 3 में से 1, भरूच में 15 में से 4, राजकोट में 19 में से 12, वडोदरा में 16 में से 15, सूरत जिले में 21 में से 5 लोगों को मंजूरी दी गई।
सरकार ने बताया कि गांधीनगर जिले में 4, जामनगर में 10, महेसाणा में 1, वलसाड में 2, साबरकांठा में 1 व्यक्ति ने धर्म परिवर्तन की मंजूरी मांगी लेकिन इन्हें मंजूरी नहीं दी गई। महीसागर, गिर सोमनाथ, पाटण, नर्मदा, डांग, नवसारी, तापी जिले में एक भी व्यक्ति ने धर्म परिवर्तन की मंजूरी नहीं मांगी। कांग्रेस विधायकों ने राज्य विधानसभा में मंगलवार को आरोप लगाया कि राज्य में प्रत्येक धर्म के लोग अपने धर्म में श्रद्धा रखते हों, ऐसा वातावरण राज्य सरकार की ओर से नहीं बनाया गया। इस कारण एक धर्म से दूसरे धर्म में परिवर्तन करने के लिए लोग प्रेरित होते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो