scriptAhmedabad News : ऑन लाइन खेल महोत्सव में 175 परिवारों ने लिया हिस्सा | 175 families participated in the online sports festival | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad News : ऑन लाइन खेल महोत्सव में 175 परिवारों ने लिया हिस्सा

अहमदाबाद माहेश्वरी युवा संगठन का आयोजन…

अहमदाबादJun 01, 2020 / 10:52 pm

Rajesh Bhatnagar

Ahmedabad News : ऑन लाइन खेल महोत्सव में 175 परिवारों ने लिया हिस्सा

अहमदाबाद माहेश्वरी युवा संगठन के ऑन लाइन खेल महोत्सव में हिस्सा लेते प्रतिनिधि।

अहमदाबाद. अहमदाबाद माहेश्वरी युवा संगठन (एएमवाईएस) की ओर से महेश नवमी के उपलक्ष्य में पहली बार रविवार को ऑन लाइन खेल महोत्सव का आयोजन किया गया।
संगठन मंत्री विशाल लोहिया के अनुसार देशभर में लॉक डाउन के चलते अध्यक्ष कौशल थिरानी ने सुझाव दिया कि ऑन लाइन खेल महोत्सव का आयोजन किया जाना चाहिए। इस सुझाव के बाद सभी सदस्यों की ओर से यह आयोजन किया गया। ‘फिर मुस्कुराएगा एएमवाईएस’ खेल महोत्सव में जूम सेशन के जरिए 175 से अधिक परिवारों ने हिस्सा लिया।
लोहिया के अनुसार महेश वंदना से शुरुआत के बाद अध्यक्ष थिरानी ने स्वागत भाषण दिया। इसके बाद किर मुस्कुराएगा इंडिया गाने पर कमेटी के सभी सदस्यों की ओर से वीडियो शेयर किया गया। होस्ट ऑरेंज इवेंट के नीरजभाई ने खेल के नियमों व पुरस्कारों की जानकारी देते हुए खेल की शुरुआत की। कई खेलों में परिवारों के सदस्यों ने अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाई। मंत्री नीरज सोमानी ने आभार व्यक्त किया।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad News : ऑन लाइन खेल महोत्सव में 175 परिवारों ने लिया हिस्सा

ट्रेंडिंग वीडियो