script19 people attacked the priest family of Nageshwar Mahadev temple | नागेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी परिवार पर 19 लोगों ने किया हमला | Patrika News

नागेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी परिवार पर 19 लोगों ने किया हमला

locationअहमदाबादPublished: Jan 10, 2023 10:16:16 pm

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

द्वारका के समीप है ज्योतिर्लिंग, 9 आरोपी हिरासत में

नागेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी परिवार पर 19 लोगों ने किया हमला
नागेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी परिवार पर 19 लोगों ने किया हमला
जामनगर. देवभूमि द्वारका जिले के ओखा मंडल क्षेत्र में तीर्थयात्रा धाम द्वारका के समीप ज्योतिर्लिंग नागेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी परिवार पर 19 लोगों ने हमला कर दिया। इस संबंध में मीठापुर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
ओखा मंडल में तीर्थयात्रा धाम द्वारका के समीप मीठापुर थाना क्षेत्र में नागेश्वर क्षेत्र में स्थित पौराणिक नागेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार को बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। वहां कार्यरत बावाजी परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। नागेश्वर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति रायभा वाघेर वहां पहुंचा और उसने वहां मौजूद नयनभारती हरीशभारती गोस्वामी को कहा कि वह अपने पुरोहित पिता हरीशभारती को फोन लगाए।
फोन लगाने पर रायभा वाघेर ने कहा बताया कि उसके साथ आए यात्री कतार में खड़े होकर दर्शन नहीं करेंगे, उन्हें बीच में दर्शन करवाएं। जवाब में हरीशभारती ने फोन पर ऐसा करने से इनकार कद दियाा। उसके बाद रायभा ने उन्हें कोसते हुए फोन रख दिया। बाद में वहां पहुंचे शैलेश कनुभा वाघेर के साथ दो लोगों ने मंदिर के पिछले दरवाजे से मंदिर परिसर में प्रवेश किया और हरीशभारती से अभद्र व्यवहार किया।
वहां मौजूद पुजारी परिवार के सदस्यों ने उन लोगों हंगामा न करने लिए कहा। नाराज होकर रायभा वाघेर, लधुभा वाघेर, रायभा उर्फ मुन्ना वाघेर, कमलेशभा वाघेर, कमलेशभा वाघेर, राजवीर, राधाभा वाघेर, रमाभा वाघेर, रायभा, शैलेशभा वाघेर, अतुलभा वाघेर, सिद्धराजभा वाघेर, सुकभा वाघेर और उनके साथ चार-पांच अन्य लोगों ने लकड़ी के डंडों से नयनभारती, हरीशभारती और परिवार के 19 सदस्यों पर कथित तौर पर हमला किया।
उन लोगों ने पुजारी परिवार के हरीशभारती गोस्वामी को जान से मारने के इरादे के हमला किया। पुजारी परिवार के अन्य सदस्यों को जख्मी हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया। इस घटना को लेकर मीठापुर पुलिस ने मंदिर में सेवा व पूजा कर रहे नयनभारती हरीशभारती गोस्वामी (25 वर्ष) की शिकायत पर पांच अज्ञात लोगों सहित कुल 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। प्रभारी निरीक्षक एम डी मकवाना ने जांच करते हुए 9 आरोपियों को हिरासत में लिया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.