अहमदाबाद

दो बसों की भिड़ंत में 20 यात्री घायल

सूरत-बारडोली मार्ग पर हुआ हादसा

अहमदाबादNov 20, 2020 / 07:09 pm

Gyan Prakash Sharma

दो बसों की भिड़ंत में 20 यात्री घायल

बारडोली. सूरत-बारडोली मार्ग पर दस्तान रेलवे फाटक के पास दो बसों की भिड़ंत में 20 से अधिक यात्री घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के 6 बजे सौराष्ट्र से यात्रियों को लेकर तापी जिला के निझर जा रही बस दस्तान रेलवे फाटक के पार सामने से आ रही दूसरी बस से टकरा गई। दोनों के टकराने और यात्रियों के शोर को सुनकार आसपास के ग्रामीण व अन्य वाहन चालक मौके पर जमा हो गए। चालक और परिचालक समेत 20 से अधिक यात्री घायल हो गए। लोगों की मदद से हादसे में घायल यात्रियों को बाहर निकालकर सूरत के स्मीमेर, न्यू सिविल और चलथान के संजीवनी अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने बारडोली की ओर से आ रही बस के चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
——————
समुद्र में बोट में आग लगी

राजकोट. जूनागढ़ जिले के मांगरोल के समुद्र में बुधवार को एक बोट में आग लग गई। बोट में सवार सात मछुआरों को किसी तरह से बचा लिया गया। मांगरोल के खीमजी नामक मछुआरे की बोट में किसी कारण से आग लग गई। आग विकराल स्वरूप धारण कर ली, जिससे बोट देखते ही देखते जलकर खाक हो गई। बोट में आग की वजह का पता लगाया जा रहा है। अनुमान है कि टरबो के फटने से आग लगी। आग लगने पर एक अन्य बोट की मदद से सवार सभी मछुआरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.