रक्तदान शिविर में 201 यूनिट रक्त एकत्र
हिरदाराम स्वामी बसंत सेवा ट्रस्ट का आयोजन

अहमदाबाद. शहर के कुबेरनगर क्षेत्र में संत हिरदाराम स्वामी बसंतराम सेवा ट्रस्ट की ओर से रविवार को आयोजित शिविर में 201 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। जिसका लाभ जरूरतमंद मरीजों को मिल सकेगा। सिविल अस्पताल की ब्लड बैंक के सहयोग से यह आयोजन किया गया।
अहमदाबाद के सिविल अस्पताल स्थित ब्लड बैंक के सहयोग से पिछले तीन वर्ष से ट्रस्ट की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक दाताओं ने पहुंचकर 201 यूनिट रक्त दान किया। शिविर में मनोरंजन के लिए संगीत की व्यवस्था की गई वहीं रक्तदान करने वालों को प्रमाणपत्र भी दिए गए। शिविर में भाग लेने वाले सभी लोगों को भोजन की भी व्यवस्था की गई। रक्तदान शिविर में दाताओं के अलावा समाज के हरीश खटनानी, मूलचंद दलवानी, मुरलीभाई गोलानी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एकत्र हुए रक्त से जरूरतमंद मरीजों को लाभ मिल सकेगा। ट्रस्ट की ओर से हर वर्ष इस तरह का आयोजन किया जाता है।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज