scriptसरीसर्प सांडा के 21 शव जब्त | 21 dead bodies of spiny-tailed lizard seized | Patrika News

सरीसर्प सांडा के 21 शव जब्त

locationअहमदाबादPublished: Oct 31, 2020 12:09:56 am

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

महिला सहित तीन गिरफ्तार

सरीसर्प सांडा के 21 शव जब्त

सरीसर्प सांडा के 21 शव जब्त

भुज . कच्छ जिले के अबड़ासा क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने सरीसर्प सांडा (स्पाइनी टेल्ड लिजार्ड) के 21 शव जब्त कर एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार वन कानून की अनुसूचि में संरक्षित घोषित किए गए सरीसर्प सांडा का शिकार करने के चलते वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए अबड़ासा तहसील के नलिया-मफतनगर निवासी रमेश कोली, रवजी कोली व लक्ष्मीबेन कोली को गिरफ्तार कर सरीसर्प सांडा के 21 शव जब्त किए। आरोपियों से पूछताछ शुरू की गई है।
गौरतलब है कि सांडा का तेल जोड़ों के दर्द को कम करने के अलावा पुरुषों की ओर से उपयोग में लिया जाता है, इस कारण इसका शिकार किया जाता है। कच्छ जिले की अबड़ासा तहसील के अलावा राजस्थान में सरीसर्प सांडा बड़ी संख्या में पाए जाते हैं। पूर्व में साबरकांठा जिले में भी सरीसर्प सांडा के शव जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो