इनकी सेवाएं उपलब्ध उन्होंने कहा कि अब सयाजी अस्पताल में विशेषज्ञता के अनुसार अब नेफ्रोलॉजी में डॉ. डॉ धवल खेतिया, कार्डियोलॉजी में पवन रॉय, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी में डॉ. धवल दवे, न्यूरोलॉजी में डॉ. सुवोरित भौमिक, एंडोक्राइनोलॉजी में डॉ. वाहिद भारमल, बच्चों की सर्जरी में डॉ. कश्यप पंड्या, पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी में डॉ. चिंतन भट्ट, हिमटोऑन्कोलॉजी में डॉ. मीत कुमार, ओक्युलोप्लास्टिक सर्जरी में डॉ. समीर सेरसिया, इन विट्रोरेटिनल सर्जरी में डॉ. माधवी सेठ व डॉ. आनल शाह की सुपर स्पेशियलिटी परामर्श सेवाओं की उपलब्धता से स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत हुई हैं।
ऐसे ले सकते हैं लाभ इन चिकित्सकों की सेवाएं ओपीडी या वार्ड में बैठने की व्यवस्था के अनुसार सप्ताह में एक, दो या तीन निर्धारित घंटे के लिए उपलब्ध हैं। जांच व परामर्श के लिए इन चिकित्सकों के नाम के हिसाब से ओपीडी विभाग में केस निकलवाना आवश्यक है। पिछले एक चरण में इन 12 चिकित्सकों से 2221 मरीज लाभान्वित हुए हैं। इन्होंने 61 मरीजों की सर्जरी भी की है। डॉ. अय्यर के अनुसार 12 सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों से मध्य गुजरात के गरीबों और आदिवासी क्षेत्र के मरीजों को विशेष लाभ हुआ है। सयाजी अस्पताल से मरीजों को विशेष इलाज के लिए अब अहमदाबाद रेफर नहीं करना पड़ता है।
सरकार दे रही 900 रुपए प्रतिघंटा मानदेय वडोदरा की विशेष जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सयाजी अस्पताल में 8 के बजाए 13 सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की सेवाएं लेने की मंजूरी दी है। इन्हें राज्य सरकार की ओर से 900 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से मानदेय दिया जाता है। यह चिकित्सक अपने निर्धारित समय में तीस मरीजों का निदान करते हैं और जरूरत पडऩे पर ऑपरेशन भी करते हैं। आम तौर पर एक निजी अस्पताल में एक मरीज को निदान व उपचार के लिए कम से कम 1-2 हजार रुपए का भुगतान करना पड़ता है, सयाजी अस्पताल में यह कार्य नि:शुल्क किया जा रहा है।
पूर्व छात्र सीएम सेतु योजना के से भी जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यकाल के दौरान सी.एम. सेतु योजना आरंभ की थी। उन्होंने स्पेशलिस्ट चिकित्सकों से सुदूरवर्ती क्षेत्रों के रोगियों की भी सेवा करने की अपील भी की थी। सयाजी अस्पताल में सी.एम. सेतु योजना का अच्छा प्रतिभाव मिल रहा है। बड़ौदा मेडिकल कॉलेज-सयाजी अस्पताल के पूर्व छात्रों को उनकी सेवा भावना देखकर योजना में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया।
..............
..............