अहमदाबाद शहर में कोरोना के 2342 एक्टिव मरीज
शहर में अब तक 55 हजार के करीब हो चुके हैं संक्रमित

अहमदाबाद. कोरोना के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है। शहर में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2342 रह गई है। शहर में कोरोना काल के दौरान करीब 55 हजार लोगों को यह संक्रमण लग चुका है।
अहमदाबाद शहर में फिलहाल जो 2342 मरीज एक्टिव हैं उनमें सबसे अधिक 427 दक्षिण जोन में हैं। इसके अलावा पश्चिम जोन में 414, उत्तर पश्चिम जोन में 377, दक्षिण पश्चिम जोन में 328, उत्तर जोन में 309, पूर्व जोन में 248 और मध्यजोन में 239 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। शहर में अब तक कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 54 हजार 972 पर पहुंच गई है। इनमें से 50417 ने कोरोना को हरा भी दिया है। इन मरीजों को स्वस्थ घोषित कर दिया गया है। हालांकि अब तक 2213 मरीज कोरोना की जंग के खिलाफ हार गए हैं। इन मरीजों को जान गंवानी पड़ी है।
पिछले करीब 15 दिनों से अहमदाबाद ही नहीं गुजरात के सभी जगहों पर कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। जिसके चलते कोरोना के उपचार के लिए उपलब्ध बेड की संख्या भी 90 फीसदी तक रिक्त हो गई है। राज्य में फिलहाल लगभग दस फीसदी बेड पर ही मरीज हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज