scriptAhmedabad News : पंचमहाल में 25, पाटण में 21, साबरकांठा में 7 नए रोगी | 25 in Panchmahal, 21 in Patan, 7 new patients in Sabarkantha | Patrika News

Ahmedabad News : पंचमहाल में 25, पाटण में 21, साबरकांठा में 7 नए रोगी

locationअहमदाबादPublished: Sep 23, 2020 11:42:58 pm

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

आदर्श गांव पुंसरी में 58 वर्षीया महिला भी कोरोना संक्रमित…

Ahmedabad News : पंचमहाल में 25, पाटण में 21, साबरकांठा में 7 नए रोगी

Ahmedabad News : पंचमहाल में 25, पाटण में 21, साबरकांठा में 7 नए रोगी

अहमदाबाद. पंचमहाल जिले में 25, पाटण जिले में 21 व साबरकांठा जिले में 7 नए रोगी बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें साबरकांठा जिले के आदर्श गांव पुंसरी में 58 वर्षीया महिला भी शामिल है।
सूत्रोंं के अनुसार पंचमहाल जिले के गोधरा शहर में 10, हालोल शहर में 7, शहेरा शहर में 7 और गोधरा तहसील में 4, कालोल तहसील में 1, शहेरा तहसील में 1 व जांबुघोड़ा तहसील में 1 रोगी की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। पंचमहाल जिले के 21 रोगियों को कोरोना से जंग जीतने पर बुधवार को अस्पतालों से छुट्टी दी गई।
पाटण जिला मुख्यालय पर पाटण शहर में 7, पाटण तहसील में 4, सिद्धपुर तहसील मुख्यालय पर 4, तहसील में 1, चाणस्मा तहसील मुख्यालय पर 1, चाणस्मा तहसील में 1, राघनपुर तहसील मुख्यालय पर 1, हारिज तहसील में 2 रोगियों की कोरोना संंबंधी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सभी 21 रोगियों को जिले के घारपुर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती किया है।
साबरकांठा जिले के मुख्यालय हिम्मतनगर शहर में 60 वर्षीया दो वृद्धा, 42 वर्षीय पुरुष, 68 वर्षीया वृद्धा, हिम्मतनगर तहसील के हाजीपुर गांव के समीप 28 वर्षीय युवक, तलोद तहसील के पुंसरी गांव में 58 वर्षीया महिला, वडाली तहसील मुख्यालय पर 58 वर्षीय प्रौढ़ सहित सात रोगियों की जांच रिपोर्ट बुधवार शाम तक पिछले 24 घंटों में कोरोना पॉजिटिव आई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो