scriptजेवरात व्यापारी को लगाई २५ लाख की चपत | 25 lakh rupees fraud with jewellers | Patrika News

जेवरात व्यापारी को लगाई २५ लाख की चपत

locationअहमदाबादPublished: Mar 20, 2019 07:18:33 pm

बेचने को लिए आभूषण का ११ माह बात भी नहीं चुकाया बिल
 

fraud

जेवरात व्यापारी को लगाई २५ लाख की चपत

अहमदाबाद. शहर के सेटेलाइट थाना इलाके में सोने चांदी के जेवरातों का थोक में व्यापार करने वाले व्यापारी मनीष सोनी (51) को २५ लाख रुपए की चपत लगाने का मामला सामने आया है। सोनी ने एक अन्य व्यापारी पालडी निवासी शैलेष मोदी पर ठगी और विश्वासघात का मामला सेटेलाइट थाने में दर्ज कराया है।
सोनी ने बताया कि यह घटना मई २०१८ से मार्च २०१९ के दौरान उनकी दुकान पर हुई। पालडी इलाके में रहने वाले शैलेषभाई पहले उनके यहां नौकरी करते थे। उनकी ओर से बनाए गए आभूषणों को अलग अलग सोने के शोरूमों पर जाकर बेचते थे। बाद में नौकरी छोड़कर घर से ही आभूषणों को शोरूमों में जाकर बेचने का धंधा चालू किया। परिचित होने के चलते सोनी ने कहा कि मई २०१८ में १५१४.३३० ग्राम सोने के आभूषण दिए थे। जिसे उन्होने ग्राहकों को दिखाकर पसंद आभूषण रखने और उसका पेमेन्ट दो महीने मेंचुकाने की बात कही थी। तीन माई २०१८ को शैलेषभाई ६९२.१३० ग्राम सोने के आभूषण वापस कर गए, जबकि २५ लाख रुपए कीमत के ८२२ ग्राम के आभूषण रख लिए, जिसका बिल दो महीने मेंचुका देने की बात कही। दो महीने बाद भी पैसा नहीं दिया। वसूली करने पर टालते रहे, लेकिन 10 माह बाद भी पैसा नहीं देने पर सोनी ने सेटेलाइट थाने में शैलेषभाई के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो