अहमदाबाद

राज्य में 25 फीसदी अधिक बारिश

पिछले वर्ष की तुलना में…
बांधों में भी जमा हुआ अधिक पानी

अहमदाबादAug 20, 2019 / 10:43 pm

Omprakash Sharma

File photo

अहमदाबाद. प्रदेश में पिछले पांच वर्षों में अब तक सबसे अधिक बारिश हुई है। इस वर्ष मानसून की ८८ फीसदी से अधिक बारिश हो गई जबकि पिछले वर्ष इस समय अवधि तक लगभग ६३ फीसदी बारिश हुई थी। अच्छी बारिश के कारण बांधों में भी गत वर्ष की तुलना में ३८ फीसदी से अधिक पानी जमा हो गया है।
पिछले २९ वर्ष में (१९८९ से २०१८ तक) हुई बारिश के आधार पर देखा जाए तो प्रतिवर्ष मानसून के दौरान ८१६ मिलीमीटर बारिश होती है। इस वर्ष अब तक सवा सात सौ मिलीमीटर बारिश हो गई जो ८८ फीसदी से अधिक है। इस समय अवधि में गत वर्ष मानसून में ६३ फीसदी के करीब बारिश हुई थी। वर्ष २०१५ में इस अवधि तक ६५ फीसदी, वर्ष २०१६ में ५७ फीसदी, वर्ष २०१७ में ८४.७५ फीसदी बारिश हुई थी। इस तरह से पिछले पांच वर्ष में इस वर्ष सबसे अधिक बारिश हुई है। अच्छी बारिश होने के कारण बांधों में संग्रह की स्थिति भी अच्छी हुई है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्षअधिक संग्रह हुआ है। गत वर्ष इस समय अन्तराल में राज्य के नर्मदा समेत बांधों में पानी का संग्रह १०२१७ मिलियन क्यूबिक मीटर (एमसीएम) था जो इस वर्ष बढ़कर १८८३६ एमसीएम हो गया है।

Home / Ahmedabad / राज्य में 25 फीसदी अधिक बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.