ड्रोन, बॉडीवॉर्न कैमरे, फेस डिटेक्शन से रखी जाएगी नजर
गृह राज्यमंत्री Harsh Sanghvi ने क्राइम ब्रांच में संवाददाताओं को बताया कि इस साल की Rathyatra की सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद करने के लिए तकनीक का भरपूर उपयोग किया जाएगा। 25 हजार से ज्यादा सुरक्षा कर्मचारी Ahmedabad Rathyatra की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। 8 डीजी-आईजी, 30 एसपी, 135 एसीपी स्तर के अधिकारी और एसआरपीएफ तथा केन्द्रीय अद्र्धसैनिक पुलिस बल (सीएपीएफ) की 68 कंपनी भी मोर्चा संभालेंगीं। इसके अलावा बड़ी संख्या में body worn camera के जरिए नजर रखी जाएगी। जिसकी लाइव फीड शहर पुलिस कंट्रोलरूम में दिखाई देगी। फेस डिटेक्शन कैमरों का बड़ी संख्या में पूरे Rathyatra रूट पर उपयोग किया जाएगा, जिससे कोई अपराधी व असामाजिक तत्व रथयात्रा की शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करेगा तो उसे पहचानकर तत्काल पकड़ लिया जाएगा। इसके अलावा Drone के जरिए भी संवेदनशील इलाकों पर नजर रखी जाएगी। सूत्रों के अनुसार रथयात्रा में पहली बार टीजर गन का भी उपयोग किया जाएगा। इस गन का इस्तेमाल करने पर व्यक्ति पांच से दस मिनट के लिए बेहोश हो जाता है। रथों के साथ-साथ अखाड़ा वाहन, ट्रकों में भी GPS System का उपयोग किया जाएगा। संवेदनशील इलाकों में छतों पर शार्पशूटरों की तैनाती रहेगी। पूरे रूट पर काफी समय से गश्त चल रहा है। चेतक कमांडो, बम निरोधक दस्ते की 10 टीमें और डॉग स्क्वॉड की टीमें नजर रख रही हैं। सुरक्षा व्यवस्था पर हेलिकॉप्टर से भी नजर रखने की योजना है। वॉच टावर, घुड़सवार पुलिस, स्नोरकेल की व्यवस्था रहेगी। उस दिन Traffic व्यवस्था सुचारू रहे इसके लिए डायवर्जन और बैरिकेडिंग भी की जाएगी।
