7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद शहर में कोरोना के 2530 एक्टिव मरीज

50 हजार के करीब हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव

less than 1 minute read
Google source verification
अहमदाबाद शहर में कोरोना के 2530 एक्टिव मरीज

अहमदाबाद शहर में कोरोना के 2530 एक्टिव मरीज

अहमदाबाद. प्रदेश में कोरोना का सबसे अधिक प्रकोप अहमदाबाद शहर में है। शहर में अब तक लगभग 50 हजार कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 2530 एक्टिव मरीज हैं, इनमें से सबसे अधिक 473 मरीज उत्तर पश्चिम जोन में हैं। अब तक 45 हजार से अधिक ठीक भी हो चुके हैं।
कोरोना काल में शहर के 49954 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 45315 मरीज ठीक हो चुके हैं, उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस वायरस की वजह से शहर में 2111 की जान भी चली गई है और 2530 मरीज एक्टिव हैं। उत्तर पश्चिम जोन में सर्वाधिक 473 एक्टिव मरीज हैं। इसके अलावा पश्चिम जोन में 462 मरीज उपचाराधीन हैं। दक्षिण पश्चिम जोन में 421, दक्षिण जोन में 384, उत्तर जोन में 316, पूर्व जोन में 247 तथा मध्य जोन में सबसे कम 227 एक्टिव मरीज हैं।

घरों पर रहकर 22 हजार से अधिक ने दी कोरोना को मात

शहर में डिस्चार्ज हुए 45313 मरीजों में से सबसे अधिक 22442 लोगों ने होम आईसोलेशन में रहकर कोरोना को मात दी है। इसके अलावा 10982 को निजी अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। सरकारी अस्पतालों में से 9246 को छुट्टी दी गई है। सरकारी कोविड केयर सेंटरों से 1817 तथा निजी कोविड केयर सेंटरों से 826 को छुट्टी दी गई है।

सरकारी अस्पतालों में हो चुकी है डेढ़ हजार से अधिक की मौत

अहमदाबाद शहर में कोरोना के कारण 2111 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से उपचार के दौरान सबसे अधिक 1502 की मौत सरकारी अस्पतालों में हुई है। जबकि निजी अस्पतालों में 606 मरीज दम तोड़ चुके हैं।