गुजरात में कोरोना के नए 283 मरीज
कुल मामले 267104 हुए

अहमदाबाद. प्रदेश में रविवार को कोरोना के नए 283 मरीज सामने आए हैं और एक की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल मामले 267104 हो गए हैं जबकि अब तक 4405 लोगों की मौत भी हो गई। रविवार को आठ जिलों में कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि नहीं हुई है।
राज्य में नए मरीजों में सबसे अधिक 68 अहमदाबाद जिले में दर्ज हुए हैं। इनमें शहर में 66 व ग्रामीण इलाकों में दो मरीज शामिल हैं। इसके अलावा वडोदरा जिले में 65 मरीज दर्ज हुए हैं। सूरत जिले में 47 एवं राजकोट जिले में 22 मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कोरोना काल में कुल मामले 267104 हो गए हैं। रविवार को राज्य के पंचमहाल जिले में एक की मौत के साथ ही कुल 4405 नागरिक अब तक जान गंवा चुके हैं।
आठ जिलों में कोरोना के नए मरीज नहीं
राज्य के आठ जिलों में रविवार को कोरोना के नए मरीज दर्ज नहीं हुए हैं। बनासकांठा, भावनगर, छोटा उदेपुर, नवसारी, पाटण, पोरबंदर, डांग एवं सुरेन्द्रनगर में एक भी कोरोना का मरीज सामने नहीं आया है।
1690 एक्टिव मरीज, 29 वेंटिलेटर पर
प्रदेश में रविवार को कोरोना के 1690 एक्टिव मरीज दर्शाए गए। इनमें से 29 वेटिंलेटर पर हैं जबकि 1661 स्थिर हैं। 24 घंटे में राज्य के विविध भागों से 264 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जिससे अब तक कोरोना को मात देने वालों की संख्या 261009 हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी दर भी 97.72 फीसदी हो गई है।
55 हजार से अधिक को लगा कोरोना के दूसरे डोज का टीका
राज्य में अब तक कोरोना के दूसरे डोज के टीके 55409 को लग चुके हैं। जबकि पहले डोज के टीके लेने वालों की संख्या 812547 हो गई है। इनमें से किसी को भी दुष्प्रभाव का गंभीर असर नहीं होने का दावा भी किया गया है। गत 16 जनवरी से राज्य में कोरोना के टीकाकरण की शुरुआत हुई थी।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज