गुजरात में कोरोना के 346 नए मरीज, दो की मौत
-कुल मामले 260566

अहमदाबाद. प्रदेश में कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। गुरुवार को नए मरीजों की संख्या 346 सामने आई है और दो की मौत हो गई। कोरोना काल में अब तक इस संक्रमण के 260566 मामले हो गए हैं। राज्य में 602 मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज भी किया गया है, जबकि अब तक 4384 को जान भी गंवानी पड़ी है।
गुजरात में गुरुवार को दर्ज हुए कोरोन के नए 346 मरीजों में सबसे अधिक वडोदरा जिले में 81 हैं। इसके अलावा अहमदाबाद जिले में 78 मरीज सामने आए इनमें 76 शहर व दो ग्रामीण इलाकों के हैं। सूरत जिले में 50, तथा राजकोट जिले में 49 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में अब कोरोना के कुल मामले 260566 हो गए हैं। राज्य में गुरुवार को अहमदाबाद शहर में एक और महिसागर जिले में एक मरीज की मौत होने के साथ ही राज्य में इस वायरस की वजह से कुल 4384 की मौत हो चुकी है।
कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 252464
24 घंटे में राज्य में कोरोना के 602 मरीजों के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से स्वस्थ होने वाले कुल लोगों की संख्या 252464 हो चुकी है। अब रिकवरी रेट बढ़कर 96.89 फीसदी हो गई है।
3718 एक्टिव मरीज, 41 वेंटिलेटर पर
राज्य में कोरोना की स्थिति में आए सुधार से अब एक्टिव मरीजों की संख्या भी चार हजार के नीचे हो गई है। गुरुवार को इस तरह के मरीजों की संख्या 3718 दर्शाई गई है। इनमें 41 की स्थिति गंभीर होने पर वेंटिंलेटर पर हैं जबकि शेष 3677 की हालत स्थिर बताई गई है।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज