अहमदाबाद

गुजरात में कोरोना के 390 नए मरीज, तीन की मौत

-कुल मामले 259487

अहमदाबादJan 25, 2021 / 08:33 pm

Omprakash Sharma

गुजरात में कोरोना के 390 नए मरीज, तीन की मौत

अहमदाबाद. प्रदेश में कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। सोमवार को नए मरीजों की संख्या 400 से भी कम दर्ज की गई है। 24 घंटों में प्रदेश में कुल 390 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है और तीन की मौत हो गई। कोरोना काल में अब तक राज्य में 259487 मामले हो गए हैं। राज्य में 707 मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज भी किया गया है, जबकि अब तक 4379 को जान भी गंवानी पड़ी है।
गुजरात में सोमवार को दर्ज हुए कोरोन के नए 390 मरीजों में सबसे अधिक 94 अहमदाबाद जिले में सामने आए हैं। इनमें शहर में 92 और जिले के अन्य भागों में दो मरीज शामिल हैं। इसके अलावा सूरत जिले में 85, वडोदरा जिले में 84 तथा राजकोट जिले में 45 मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 259487 हो गए हैं। राज्य में सोमवार को जिन तीन मरीजों की उपचार के दौरान मौत हुई है उनमें दो अहमदाबाद और एक सूरत शहर के हैं। राज्य में इस वायरस की वजह से अब तक 4379 लोगों की जान चली गई है।
कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 250763
24 घंटे में राज्य में कोरोना के 707 मरीजों के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से स्वस्थ होने वाले कुल लोगों की संख्या 250763 हो चुकी है। इसके साथ ही रिकवरी रेट बढ़कर 96.64 फीसदी हो गई है, जो अब तक की सर्वाधिक है।
4345 एक्टिव मरीज, 46 वेंटिलेटर पर

राज्य में कोरोना की स्थिति में आए सुधार से अब एक्टिव मरीजों की संख्या भी लगातार कम हो रही है। सोमवारर को राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 4345 रह गई है। इनमें 46 की स्थिति गंभीर होने पर वेंटिंलेटर पर हैं जबकि शेष 4299 की हालत स्थिर बताई गई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.