हादसे में एक की मौत
राजकोट. अमरेली जिले की बाबरा तहसील के कर्णुकी गांव पाटिया के समीप कार और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं घटना में मृतक का बड़ा भाई घायल हो गया। घायल को जसदण सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार चालक घटना के बाद वाहन के साथ फरार हो गया। जानकारी के अनुसार अमरेली जिले की बाबरा तहसील के मिया खीजडिया गांव निवासी कानाभाई परमार अपने बड़े भाई भीखा परमार के साथ बाबरा की ओर जा रहे थे।
कर्णुकी गांव पाटिया के समीप किसी अज्ञात कार चालक ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। दुर्घटना में कानाभाई परमार (60) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बड़ा भाई भीखा (65) गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले में पुलिस ने अज्ञात कार चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।
राजकोट. अमरेली जिले की बाबरा तहसील के कर्णुकी गांव पाटिया के समीप कार और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं घटना में मृतक का बड़ा भाई घायल हो गया। घायल को जसदण सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार चालक घटना के बाद वाहन के साथ फरार हो गया। जानकारी के अनुसार अमरेली जिले की बाबरा तहसील के मिया खीजडिया गांव निवासी कानाभाई परमार अपने बड़े भाई भीखा परमार के साथ बाबरा की ओर जा रहे थे।
कर्णुकी गांव पाटिया के समीप किसी अज्ञात कार चालक ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। दुर्घटना में कानाभाई परमार (60) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बड़ा भाई भीखा (65) गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले में पुलिस ने अज्ञात कार चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।