scriptगुजरात में कोरोना के 407 नए मरीज, एक मौत | 407 new corona patients in Gujarat, one dead | Patrika News

गुजरात में कोरोना के 407 नए मरीज, एक मौत

locationअहमदाबादPublished: Feb 28, 2021 11:47:31 pm

Submitted by:

MOHIT SHARMA

अहमदाबाद में सर्वाधिक 108 संक्रमित, सात जिलों में नया मामला नहीं, कुल मामले 269889

अहमदाबाद शहर के कालूपुुर रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले नागरिकों की कोरोना जांच करता स्वास्थ्य कर्मचारी।

अहमदाबाद शहर के कालूपुुर रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले नागरिकों की कोरोना जांच करता स्वास्थ्य कर्मचारी।

अहमदाबाद. गुजरात में रविवार को बीते 24 घंटे की अवधि में 407 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें सबसे अधिक 108 मरीज अहमदाबाद जिले में मिले हैं। राज्य में एक मरीज की मौत भी हो गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामले बढक़र 269889 हो गए हैं, जबकि कुल 4410 नागरिकों को जान भी गंवनी पड़ी है। राज्य के सात जिलों में एक भी नया मरीज सामने नहीं आया है।
राज्य में नए सामने आए 407 मरीजों में सबसे अधिक 108 अहमदाबाद जिले के हैं। इनमें शहर के 107 और ग्रामीण का एक शामिल हैं। इसके अलावा सूरत जिले में 74 नए मरीज सामने आए हैं। वडोदरा जिले में 63, राजकोट जिले में 52 मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि गांधीनगर जिले में 11, जामनगर जिले में आठ, आणंद में 13, कच्छ में 11, खेड़ा में 10, मेहसाणा में आठ, साबरकांठा में सात, जूनागढ़ में पांच तथा भावनगर जिले में तीन मरीज सामने आए हैं।
इस तरह से सभी जिलों में नए 407 मरीज दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 269889 हो गई है। रविवार को राज्य के अहमदाबाद शहर में एक की मौत भी हो गई। प्रदेश में कोरोना के चलते कुल 4410 नागरिकों की मौत हो चुकी है।
इन जिलों में नए संक्रमित नहीं
राज्य के सात जिलों में रविवार को नए संक्रमित सामने नहीं आए हैं। इनमें अरवल्ली, डांग, नवसारी, पाटण, पोरबंदर, सुरेन्द्रनगर एवं तापी जिले शामिल हैं।


2363 एक्टिव मरीज, 32 वेंटिलेटर पर
प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव मरीज भी लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार को राज्य में एक्टिव मरीजों की सं या 2363 पर पहुंच गई। इनमें से 32 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 2331 की हालत स्थिर बताई गई है। राज्य में कुछ दिनों पूर्व एक्टिव मरीजों की संख्या 1700 के आसपास दर्ज की गई थी। बीते 24 घंटों में 301 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। जिससे अब तक कोरोना को मात देने वाले नागरिकों की संख्या 233116 हो गई है। हालांकि रिकवरी रेट कम होकर 97.49 फीसदी पर आ गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो