scriptसोमनाथ मंदिर में फरवरी में 477296 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन | 477296 devotees visited Somnath temple in February | Patrika News
अहमदाबाद

सोमनाथ मंदिर में फरवरी में 477296 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

11 महीनों में सर्वाधिक संख्या

अहमदाबादMar 02, 2021 / 11:19 pm

Rajesh Bhatnagar

सोमनाथ मंदिर में फरवरी में 477296 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

सोमनाथ महादेव मंदिर

प्रभास पाटण. देश के द्वादश में से प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर में फरवरी महीने में 477296 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। कोरोनाकाल में पिछले 11 महीनों में यह सर्वाधिक संख्या है।
कोरोना संक्रमण में फरवरी महीने को ही छोडक़र कुछ कमी होने के कारण गिर सोमनाथ जिले में प्रभास पाटण-सोमनाथ स्थित प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर में श्रद्धालु-भक्त दर्शनकर शिवमय बनने लगे। सोमनाथ ट्रस्ट के ट्रस्टी सचिव प्रवीण के. लहेरी के निर्देशन में महा प्रबंधक विजयसिंह चावड़ा के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य संबंधी सतर्कता व श्रद्धालुओं का सम्मान बनाए रखने की व्यवस्था के कारण पिछले वर्ष नवंबर महीने से सोमनाथ महादेव मंदिर में दर्शनार्थी भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
पिछले वर्ष 19 मार्च से 7 जून तक सोमनाथ मंदिर प्रत्यक्ष दर्शन के लिए बंद रहा। इस अवधि में ऑनलाइन व सोशल मीडिया के जरिए दर्शन की व्यवस्था की गई थी। अनलॉक के दौरान सरकार के निर्देशानुसार कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करते हुए पिछले वर्ष 8 जून से प्रत्यक्ष दर्शन शुरू किए गए। फरवरी महीने के प्रथम पखवाड़े में 2 लाख 44 हजार 343 और पूरे फरवरी महीने में 11 महीनों की अवधि के दौरान सर्वाधिक 477296 श्रद्धालु सोमनाथ महादेव मंदिर में प्रत्यक्ष दर्शन करने पहुंचे।
कोरोनाकाल में महीनेवार प्रत्यक्ष दर्शनार्थियों की संख्या :
महीना दर्शनार्थियों की संख्या
जून 8 से 57,488
(8 तारीख से)
जुलाई 1,03,093
अगस्त 1,60,000
सितंबर 1,01,312
अक्टूबर 1,43,235
नवंबर 3,50640
दिसंबर 2,81,696
जनवरी 4,38,000
फरवरी 4,77,296

दुकान किराए में इस महीने भी 50 अगले महीने से 25 प्रतिशत राहत
सोमनाथ ट्रस्ट की ओर से 1 फरवरी 2021 को जारी आदेश के अनुसार सोमनाथ ट्रस्ट संचालित शॉपिंग सेंटर में दुकान धारकों को राहत पैकेज के तहत आगामी अप्रेल से जुलाई यानी चार महीनों तक दुकान किराए में 25 प्रतिशत की राहत दी गई है। कोरोना महामारी के कारण पिछले वर्ष अप्रेल से जून तक संपूर्ण किराया माफ किया गया था, पिछले वर्ष जुलाई से इस वर्ष मार्च यानी 9 महीनों तक दुकान किराए में 50 प्रतिशत राहत राहत की घोषणा की गई है।
– प्रवीण के. लहेरी, ट्रस्टी सचिव, सोमनाथ ट्रस्ट।

Home / Ahmedabad / सोमनाथ मंदिर में फरवरी में 477296 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो