scriptAhmedabad news: शेरों Asiatic lions को प्रताडि़त करने के मामले में पांच गिरफ्तार | 5 arrested for harassment of Gir lions | Patrika News

Ahmedabad news: शेरों Asiatic lions को प्रताडि़त करने के मामले में पांच गिरफ्तार

locationअहमदाबादPublished: Sep 09, 2019 11:59:03 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

-Gir national park में वीडियो और फोटो वाइरल करने के मामले में पांच गिरफ्तार

Ahmedabad news: शेरों Asiatic lions को प्रताडि़त करने के मामले में पांच गिरफ्तार

Ahmedabad news: शेरों Asiatic lions को प्रताडि़त करने के मामले में पांच गिरफ्तार


जूनागढ़. वन विभाग ने एशियाई शेरों के एक झुंड को प्रताडि़़त करने के वीडियो और फोटो वाइरल करने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
वन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक जांच के दौरान यह पाया गया कि ऐसे वीडियो और फोटो एक समूह के लोगों की ओर से लिए गए थे जो गत 2 सितम्बर को गिर जंगल के डुंगर के उत्तर रेंज और पटुरन इलाके में आए थे।
https://www.patrika.com/ahmedabad-news/222-asiatic-lions-died-in-last-2-years-in-gujarat-4846749/


पांच गिरफ्तार आरोपियों में जूनागढ़ निवासी राशिद तैयब हाला,दीपक एस चावड़ा, जूनागढ़ जिले की भेंसाण तहसील के मेदपड़़ा निवासी शाहरूख हबीब थेबा व निलेश मकवाणा, तथा जिले की भेंसाण तहसील के पासवाडा के निवासी जेलमसिंह नगाजी भाटी शामिल हैं। इन सभी आरोपियों को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है।
पिछले कई समय से गिर जंगल में शेरों को प्रताडि़त किए जाने का मामला सामने आया है। वन विभाग इस मामले में कड़़ी कार्रवाई की जाती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो