scriptभारत का स्कील्ड युवा ही देश की 5 trillion dollar economy का सपना पूरा करेगा: Amit Shah | 5 trillion dollar economy, India, Amit Shah, Skilled youth | Patrika News

भारत का स्कील्ड युवा ही देश की 5 trillion dollar economy का सपना पूरा करेगा: Amit Shah

locationअहमदाबादPublished: Jan 15, 2020 11:07:44 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

5 trillion dollar economy, India, Amit Shah, Skilled youth, Gujarat, Gandhinagar

भारत का स्कील्ड युवा ही देश की 5 trillion dollar economy का सपना पूरा करेगा: Amit Shah

भारत का स्कील्ड युवा ही देश की 5 trillion dollar economy का सपना पूरा करेगा: Amit Shah

गांधीनगर. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत का स्कील्ड युवा ही देश की 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का सपना पूरा करेगा। भारतीय कौशल संस्थान के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने सबसे पहले कौशल विकास की शुरुआत गुजरात स्किल डवलपमेंट मिशन से ही की थी। हमारे पास सबसे ज्यादा वर्कफोर्स है और इसी स्किल्ड वर्कफोर्स की बदौलत हम 2024 तक 5 ट्रिलियन की इकोनोमी बनाकर दुनिया के बीच जाएंगे।
इस अवसर पर केन्द्रीय कौशल विकास व उद्यमशीलता मंत्री ने कहा कि इस संस्थान के माध्यम से केन्द्र सरकार युवाओं को रक्षा, एयरोस्पेस तेल और गैस जैसे अति विशिष्ट क्षेत्रों में कौशल व ज्ञान देकर दक्ष बनाना चाहती है। इसी तरह के दो और भारतीय कौशल संस्थान मुंबई व कानपुर के लिए प्रस्तावित हैं। केन्द्र सरकार का प्रयास है कि वर्ष 2021-22 से युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देने का कार्य शुुरू किया जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो