50 फीसदी दर्शकों को ही मिलेगा प्रवेश, ऑफलाइन टिकटें भी मिलेंगी
50 % spectators, Offline ticket, motera stadium. India-England Test

अहमदाबाद. मोटेरा स्टेडियम पर भारत व इंग्लैण्ड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच होने जा रहा है। 24 फरवरी से आरंभ होने वाला यह टेस्ट मैच डे-नाइट होगा।
भारत व इंग्लैण्ड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दौरान सिर्फ 50 फीसदी दर्शकों को ही स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा। इस स्टेडियम की क्षमता 1 लाख 10 हजार है। इसलिए इसमें करीब 55 हजार दर्शक मैच देखने आ सकेंगे।
ंिपंक बॉल टेस्ट मैच के लिए अभी तक ऑनलाइन टिकटें ही बिक्री की जा रही थीं। लेकिन जीसीए ने अब ऑफलाइन टिकट बिक्री का भी निर्णय लिया है। ऑफ लाइन टिकटों की बिक्री 20 फरवरी से मोटेरा स्टेडियम पर आरंभ होगी। स्टॉक होने तक या फिर 23 फरवरी तक टिकटों की बिक्री जारी रहेगी। मैच के दिन भी टिकटें सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ क्रिकेट अहमदाबाद (सीबीसीए) के नवरंगपुरा स्थित कार्यालय से मिलेगी।
कोविड प्रोटोकॉल का रखना होगा ध्यान
गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) के संयुक्त सचिव अनिल पटेल के मुताबिक कोविड को ध्यान में रखते हुए टेस्ट मैच में 50 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश मिलेगा। साथ ही उन्हें कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखना पड़ेगा। इसके तहत गेट पर मास्क और सेनेटाइजर की व्यवस्था होगी।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज