इस साल के अंत तक राजकोट एम्स में 500 बेड का सुपर स्पेशलियटी अस्पताल शुरू होने की उम्मीद : डॉ. कथीरिया
अहमदाबादPublished: Aug 17, 2023 11:06:04 pm
डॉ. वल्लभ कथीरिया राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के अध्यक्ष नियुक्त


डॉ. वल्लभ कथीरिया।
राजकोट. केंद्र सरकार की ओर से राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के अध्यक्ष नियुक्त किए गए डॉ. वल्लभ कथीरिया ने कहा कि इस साल के अंत तक 500 बेड का सुपर स्पेशलियटी अस्पताल शुरू होने की उम्मीद है।