दो करोड़ रुपए से अधिक का 500 टन बॉक्साइट जब्त
खनन स्थल पर छापा

गांधीधाम. कच्छ जिले की मांडवी तहसील के पुनड़ी गांव में खनन स्थल पर छापा मारकर पश्चिम कच्छ जिला पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने 2 करोड़ 30 लाख रुपए के 500 टन बॉक्साइट सहित 4.60 करोड़ रुपए का सामान जब्त किया।
सूत्रों के अनुसार एलसीबी की टीम ने पुनड़ी गांव में बॉक्साइट की खान से अवैध खनन करने का पर्दाफाश किया। मौके से 500 टन बॉक्साइट, तीन डंपर, दो मशीनें जब्त की। एलसीबी की टीम ने 2.30 करोड़ रुपए का बॉक्साइट व वाहनों सहित 4.60 करोड़ रुपए का सामान जब्त किया। इस संबंध में मांडवी थाने में सूचनार्थ दर्ज कर खनिज विभाग को सूचित किया गया है।
मांडवी थाने के निरीक्षक का स्थानांतरण
जानकारी के अनुसार मांडवी तहसील के पुनड़ी गांव में खनिज चोरी पकड़ी जाने के कुछ समय बाद ही मांडवी थाने के निरीक्षक का स्थानांतरण कर दिया गया। पश्चिम कच्छ जिले के पुलिस अधीक्षक सौरभसिंह ने मांडवी थाने के निरीक्षक बी.एम. चौधरी को भुज में मुख्य पुलिस निरीक्षक के पद पर स्थानांतरित करने का आदेश जारी किया। उनके स्थान पर भुज में मुख्य पुलिस निरीक्षक के पद पर कार्यरत पी.एम. चौधरी को स्थानांतरित किया गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज