जामनगर में 52 ग्राम मेफेड्रोन ड्रग जब्त
तीन गिरफ्तार

जामनगर. शहर में कालावाड नाका के बाहर रंगमती सोसायटी में पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने छापा मारकर 52 ग्राम मेफेड्रोन ड्रग जब्त कर तीन जनों को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने जामनगर शहर में कालावाड नाका के बाहर रंगमती सोसायटी निवासी इम्तियाज जुसब खोराणी के मकान पर टीम ने गुरुवार को छापा मारा। वहां से करीब 5 लाख 20 हजार रुपए की 52 ग्राम मेफेड्रोन ड्रग मिलने पर जब्त की गई।
जामनगर शहर में कालावाड नाका के बाहर रंगमती सोसायटी से इम्तियाज के अलावा तोहीद हनीफ खलीफा व सलीम करीमखान लोदी को गिरफ्तार किया। पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के दिनेश सागठिया व संजय परमार ने सूचना मिलने पर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के निरीक्षक एस.एस. निनामा को जानकारी दी। इसके बाद उप निरीक्षक आर.वी. विछी, वी.के. गढवी के नेतृत्व में टीम ने छापा मारा।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज