scriptगुजरात में कोरोना के 555 नए मरीज, एक की मौत | 555 new corona patients in Gujarat, one dead | Patrika News

गुजरात में कोरोना के 555 नए मरीज, एक की मौत

locationअहमदाबादPublished: Mar 08, 2021 08:42:18 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

कुल मामले 273941

गुजरात में कोरोना के 555 नए मरीज, एक की मौत

गुजरात में कोरोना के 555 नए मरीज, एक की मौत

अहमदाबाद. गुजरात में सोमवार को कोरोना के नए 555 मरीज दर्ज किए गए और एक की मौत भी हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में कुल मामले 273941 हो गए हैं जबकि अब तक 4416 इस संक्रमण के चलते जान भी गंवा चुके हैं।
नए सामने आए 555 मरीजों में सबसे अधिक 129 अहमदाबाद जिले के हैं। इसके अलावा वडोदरा जिले में 103, सूरत जिले में 100 तथा राजकोट जिले में 44 मरीजों की पुष्टि हुई है। राज्य के अहमदाबाद शहर में सोमवार को एक की मौत दर्शाई गई है। जिससे अब तक राज्य में 4416 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को पांच जिलों में कोरोना के नए मरीज सामने नहीं आए हैं। इन जिलों में बनासकांठा, बोटाद, डांग, पोरबंदर एवं सुरेन्द्रनगर शामिल हैं।
एक्टिव मरीज 3212
राज्य में सोमवार को कोरोना के एक्टिव मरीज 3212 दर्शाए गए हैं। इनमें से 41 वेटिंलेटर पर हैं जबकि 3171 मरीजों की हालत स्थिर है। सोमवार को 482 को डिस्चार्ज करने के साथ ही अब तक 266313 ने कोरोना को हरा दिया है। फिलहाल रिकवरी रेट 97.22 फीसदी है।
गुजरात में एक ही दिन में…
1.08 लाख को दी कोरोना की वैक्सीन
राज्य में सोमवार को कुल एक लाख आठ हजार से अधिक को कोरोना की वैक्सीन दी गई। इनमें बुजुर्ग एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर रोगों से ग्रस्तों की संख्या 89447 है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक प्रदेश में 1501253 लोगों को कोरोना की प्रथम डोज वाली वैक्सीन दी चुकी है। जबकि दूसरे डोज की वैक्सीन लेने वालों की संख्या भी 357654 हो गई है। सोमवार को राज्य के विविध भागों में 108226 लोगों ने वैक्सीन ली। इनमें तीसरे चरण का टीका लेने वालों की संख्या 89447 है। ये वे लोग हैं जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है । इसके अलावा गंभीर रोगों से पीडि़तों को भी वैक्सीन दी जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो