कुख्यात आरोपी निखिल दोंगा सहित 6 आरोपी 9 तक रिमांड पर
भुज के अस्पताल से साथियों की मदद से फरार हो गया था
उत्तराखंड के नैनीताल से और दो अन्य साथियों को भी पकड़ा था

गांधीधाम. राजकोट जिले के गोंडल निवासी कुख्यात आरोपी निखिल दोंगा सहित छह आरोपियों को भुज के न्यायालय ने आगामी 9 अप्रेल की शाम 4 बजे तक के लिए रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है।
सूत्रों के अनुसार भुज पुलिस की टीम ने आरोपी निखिल दोंगा और उसके साथियों सागर कयारा, श्यामल दोंगा, रेनिश उर्फ लालजी मालविया, भरत रामाणी व आकाश आर्य को भुज के न्यायालय में पेशकर 14 दिन का रिमांड मांगा। न्यायालय ने आगामी 9 अप्रेल को शाम 4 बजे तक का रिमांड मंजूर किया है।
गौरतलब है कि राजकोट जिले के गोंडल निवासी कुख्यात आरोपी निखिल दोंगा को भुज की पालारा जेल से जी.के. जनरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहां से वह साथियों की मदद से फरार हो गया था। उसे तीन साथियों के साथ उत्तराखंड के नैनीताल से और दो अन्य साथियों को भी पकड़ा था। प्रकरण में लापरवाही बरतने पर चार पुलिसकर्मियों को भी पकड़ा जा चुका है।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज