Youth stuck in Dubai दुबई में वडोदरा व आणंद के 6 युवक फंसे
Youth stuck in Dubai एजेंट पर विश्वासघात का आरोप, रुपए लेने के बाद भी नहीं दिलवाई नौकरी
Youth stuck in Dubai युवकों ने लगाई भारत सरकार से मदद की गुहार
अहमदाबाद
Published: June 05, 2022 12:00:23 am
Youth stuck in Dubai वडोदरा/आणंद. गुजरात के वडोदरा व आणंद के 6 युवक दुबई में फंस गए हैं, उन्होंने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है। युवकों ने एजेंट पर विश्वासघात का आरोप लगाते हुए कहा कि रुपए लेने के बाद भी नौकरी नहीं दिलवाई।
आणंद जिले के कावीठा गांव निवासी हर्षल दिलीप पटेल, शिवम भूपेंद्र पटेल का संपर्क धर्मज गांव के मूल निवासी व वर्तमान में दुबई में रहने वाले सचिन पटेल, साधना पटेल, परेश पटेल से हुआ था। उन्होंने हर्षल व शिवम को दुबई में विजिटर वीजा व अच्छे वेतन पर नौकरी दिलाने का लालच दिया। उसके बाद दोनों युवकों के साथ एक महिला सहित आणंद जिले के कावीठा, जलसणा के 3 व वडोदरा की महिला व 2 युवकों समेत कुल 6 युवकों को दुबई ले जाया गया।
वहां 15 दिरहम रोजाना के हिसाब से कमरा किराए पर दिलाया, नौकरी नहीं दिलाई और सभी के पासपोर्ट ले लिए गए। एक महीने का विजिटर वीजा दिलाकर दुबई ले जाने के बाद वीजा की अवधि पूरी होने के बावजूद दुबई में रहने के कारण छहों युवक वहां फंस गए। उन्होंने परिजनों से रुपए मंगवाकर कमरे का किराया चुकाया और पासपोर्ट वापस लिए।
गिरफ्तारी के डर और भोजन के लिए राशि नहीं होने पर सचिन समेत तीनों एजेंटों को फोन किए। तीनों एजेंटोंं ने फोन पर बात करना बंद कर दिया। इस कारण दुबई में फंसे छहों युवकों ने वीडियो वायरल कर भारत सरकार से मदद मांगी है। हर्षल व शिवम के परिजनों ने आणंद के सांसद मितेश पटेल के कार्यालय में संपर्क किया। बाहर होने के कारण वीडियो कॉलिंग के जरिए सांसद ने दुबई में फंसे युवकों के परिजनों से बात की। उन्होंने युवकों को भारत लाने के लिए भारत सरकार से मांग करने के साथ ही मदद करने का आश्वासन दिया है।

Youth stuck in Dubai दुबई में वडोदरा व आणंद के 6 युवक फंसे
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
