scriptराजकोट के बेडी मार्केट यार्ड में पहली बार 600 किलो धनिया की आवक | 600 kg coriander arrived for first time in Rajkot's Bedi Market Yard | Patrika News

राजकोट के बेडी मार्केट यार्ड में पहली बार 600 किलो धनिया की आवक

locationअहमदाबादPublished: Jan 17, 2022 11:47:20 pm

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

20 किलो के भाव 1710 रुपए

राजकोट के बेडी मार्केट यार्ड में पहली बार 600 किलो धनिया की आवक

राजकोट शहर के बेडी मार्केट यार्ड में चेयरमैन जयेश बोघरा ने किसानों का मुंह मीठा कराया।

राजकोट. शहर के बेडी मार्केट यार्ड में सोमवार को सर्दी की फसल के तौर पर पहली बार 600 किलो धनिया की आवक हुई। 20 किलो के 1 मन के भाव 1710 रुपए रहे।
राजकोट जिले की राजकोट, लोधिका व पडधरी तहसीलों के 180 गांवों के क्षेत्रों के कार्यक्षेत्र वाले बेडी मार्केट यार्ड में सर्दी की फसलों में सोमवार को सबसे पहले धनिया की आवक हुई।
बेडी मार्केट यार्ड सूत्रों के अनुसार यार्ड में सोमवार से सर्दी की फसलों की आवक शुरू हुई है। बेडी मार्केट यार्ड खुलने के साथ पहले ही दिन सोमवार को 30 मन (1 मन में 20 किलो) के हिसाब से कुल 600 किलो धनिया की आवक हुई। प्रत्येक 20 किलो के 1 मन के भाव 1710 रुपए रहे।
चेयरमैन ने किसानों का मुंह मीठा कराया

सर्दी के मौसम में पहली बार धनिया की आवक होने पर बेडी मार्केट यार्ड के चेयरमैन जयेश बोघरा ने श्रीफल बधारकर किसानों का मुंह मीठा करवाया। उसके बाद बेडी मार्केट यार्ड में नीलामी के जरिए सौदे किए गए।
सबसे पहले आशीष लाए, बेचा भी उन्हीं ने

बेडी मार्केट यार्ड में सबसे पहले खोखडदड गांव के किसान आशीष बाबूभाई अपने दलाल स्वामीनारायण ट्रेडर्स के जरिए वडेरा ट्रेडिंग को धनिया बेचा।

मूंगफली व कपास की भी हुई आवक
यार्ड में सोमवार को 35 हजार बोरियों में मूंगफली की आवक हुई, प्रति बोरी भाव 800 से 1150 रुपए रहे। 22 हजार मन कपास की आवक भी हुई। भाव 1950 रुपए प्रति मन रहे।
मावठ की चेतावनी

मौसम विभाग की ओर से मावठ की चेतावनी दी गई है, इस कारण यार्ड में मूंगफली व कपास की सीमित मात्रा में आवक को मंजूरी दी गई।

ट्रेंडिंग वीडियो