गुजरात में कोरोना के 610 नए मरीज, 10 की मौत
अहमदाबाद-वडोदरा में ही 100 से अधिक मरीज, अन्य में 50 से कम
610 new corona patients in Gujarat, 10 died
अहमदाबाद
Published: February 18, 2022 10:00:32 pm
अहमदाबाद. प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार कम हो रहा है। शुक्रवार को पूरे हुए 24 घंटे में जहां 610 नए मरीजों की पुष्टि हुई है वहीं 10 मरीजों ने दम भी तोड़ दिया। अब अहमदाबाद और वडोदरा में ही 100-100 से अधिक मरीज दर्ज हुए हैं, अन्य किसी भी जिले में 50 या उससे अधिक मरीज सामने नहीं आए हैं।
नए मरीजों में सबसे अधिक 204 अहमदाबाद जिले (शहर में 198) में हैं। जबकि वडोदरा जिले में वडोदरा में 145 में से 97 शहर के हैं। बनासकांठा जिले में 48, सूरत जिले में 38, राजकोट में 29, गांधीनगर में 26 पाटण में 23, खेड़ा में 12 तथा दाहोद में 10 मरीज सामने आए हैं। इस तरह से कुल नौ ही जिले ही ऐसे हैं जहां दस या उससे अधिक मरीजों की पुष्टि हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मामले 1219699 हो गए हैं।
कोरोना के कारण शुक्रवार को अहमदाबाद, भरुच और वडोदरा जिलों में तीन-तीन और तापी जिले में एक मरीज की मौत हो गई। इसके साथ अब तक कोरोना के कारण गुजरात में कुल 10874 लोगों की मौत हो चुकी है। अब कुल 6736 एक्टिव मरीजों में से 53 वेंटिलेटर पर हैं और 6683 की हालत स्थिर है। 1885 मरीजों को डिस्चार्ज करने के साथ कोरोना को मात देने वालों की संख्या 1202089 हो गई है। रिकवरी रेट 98.56 फीसदी हो गी है।
21 जिलों में 10 से कम और तीन में एक भी नया मरीज नही
राज्य के 21 जिलों में मरीजों की संख्या 10 से कम रह गई है। जबकि तीन जिले ऐसे हैं जहां एक भी मरीज सामने नहीं आया है। आणंद में नौ नए मरीजों की पहचान हुई है। इसके अलावा डांग एवं भावनगर में आठ-आठ, भरुच, जामनगर व नवसारी में छह-छह, अमरेली, पंचमहाल एवं तापी में पांच-पांच, महिसागर, मेहसाणा में चार-चार, अरवल्ली एवं कच्छ में तीन-तीन, जूनागढ़, मोरबी, सुरेन्द्रनगर एवं वलसाड में दो-दो, देवभूमि, गिर सोमनाथ, नर्मदा एवं साबरकांठा में एक-एक मरीजों की पहचान हुई है। जबकि बोटाद, छोटा उदेपुर एवं पोरबंदर में एक भी संक्रमित नहीं हुआ।

गुजरात में कोरोना के 610 नए मरीज, 10 की मौत
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
