गुजरात में कोरोना के 615 नए मरीज, 3 की मौत
कुल मामले 252551

अहमदाबाद. राज्य में सोमवार को पूरे हुए 24 घंटों में कोरोना के नए 615 मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा राज्य में तीन की मौत हो गई। कोरोना काल से अब तक प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 252551 हो गई है। इस वायरस के चलते 4347 की मौत भी हो चुकी है। लगातार दूसरे दिन सूरत जिले की तुलना में अहमदाबाद जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या कम रही है।
गुजरात राज्य में सोमवार को सामने आए 615 मरीजों में से सबसे अधिक 129 सूरत जिले के हैं। इसके अलावा अहमदाबाद जिले में मरीजों की संख्या 128 दर्ज की गई है। इनमें अहमदाबाद शहर के 126 और ग्रामीण क्षेत्रों के दो मरीज हैं। अहमदाबाद समेत राज्यभर में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या कम हुई है। वडोदरा जिले में सोमवार को नए मरीजों की संख्या 119 दर्ज हुई है। राजकोट मेें 60, गांधीनगर में 19 एवं जामनगर जिले में 14 नए मरीज सामने आए हैं। अब तक राज्य में कुल मामले 252551 हो गए हैं। प्रदेश में जिन तीन मरीजों की मौत हुई है उनमें सबसे अधिक दो अहमदाबाद शहर के हैं। जबकि सूरत में एक मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना के कारण अब तक 4347 की मौत हो गई।
रिकवरी रेट 95.23 फीसदी
गुजरात में कोरोना की रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ी है। सोमवार को यह दर 95.23 फीसदी हो गई है। कोरोना से ठीक हुए 746 और लोग डिस्चार्ज कर दिए गए। जिससे अब तक कोरोना संक्रमण को मात देने वालों की संख्या 240517 पर पहुंच गई है। फिलहाल राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 7695 रह गई है। इनमें से 60 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 7635 की हालत स्थिर बताई गई है।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज