script

गुजरात में कोरोना के नए 675 मरीज, पांच की मौत

locationअहमदाबादPublished: Jan 09, 2021 09:29:32 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

कुल मामले 251265

गुजरात में कोरोना के नए 675 मरीज, पांच की मौत

गुजरात में कोरोना के नए 675 मरीज, पांच की मौत

अहमदाबाद. राज्य में शनिवार को पूरे हुए 24 घंटों में कोरोना के नए 675 मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा राज्य में पांच की मौत हो गई। कोरोना काल से अब तक प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 251265 हो गई है। इस वायरस के चलते 4340 की मौत भी हो चुकी है।
राज्य में शनिवार को सामने आए 675 मरीजों में से सबसे अधिक 129 अहमदाबाद जिले के हैं। इनमें शहर के 125 और ग्रामीण क्षेत्रों के चार मरीज हैं। अहमदाबाद समेत राज्यभर में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या कम हुई है। शनिवार को सूरत जिले में 123 नए मरीज सामने आए हैं। वडोदरा में 121, राजकोट मेें 90, जामनगर में 20 तथा गांधीनगर जिले में 14 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। अब तक राज्य में कुल मामले 251265 हो गए हैं। प्रदेश में जिन पांच मरीजों की मौत हुई है उनमें सबसे अधिक दो अहमदाबाद शहर के हैं। जबकि राजकोट, सूरत एवं वडोदरा में भी एक-एक की मौत हो गई। राज्य में अब तक इस संक्रमण के चलते 4340 लोग जान गंवा चुके हैं।

रिकवरी रेट 95 फीसदी के पार
प्रदेश में कोरोना की रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रही है। शनिवार को 24 घंटे में कोरोना के 851 मरीजों को डिस्चार्ज करने के साथ ही यह दर 95.10 फीसदी हो गई है। अब तक 238965 मरीजों ने इस संक्रमण को हरा दिया है। फिलहाल राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 7968 रह गई है। इनमें से 59 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 7909 की हालत स्थिर बताई गई है। शनिवार को राज्य में 47506 कोरोना के टेस्ट किए गए। इसके साथ अब तक 1.1 करोड़ से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो